BrijBhushan Singh vs Female Wrestler Case : पेरिस ओलंपिक में कमाल का प्रदर्शन कर वापस भारत लौटी महिला पहलवान विनेश फोगाट और पहलवान साक्षी मलिक ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट लिखकर कहा है कि जिन महिला पहलवानों को भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषन के मामले चल रहे केस में गवाही देने जाना था , उन महिला पहलवनों को दी जा रही सुरक्षा दिल्ली पुलिस ने हटा ली है. इस मामले में रेसलर विनेश फोगाट ने दिल्ली के राउज एवन्यू कोर्ट में अर्जी दाखिल की है और महिला पहलवानो की सुरक्षा हटाये जाने की बात कही है.
BrijBhushan Singh vs Female Wrestler Case में बृजभूषण सिंह के खिलाफ शुक्रवार को कोर्ट में होनी है गवाही
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ चल रहे यौन शोषण के मामले में शुक्रवार को गवाही होनी है. शुक्रवार को होने वाली गवाही से पहले ही महिला पहलवानों की सुरक्षा का मामला राउज एवेन्यू कोर्ट में आया. महिला पहलवानो की याचिका के बाद अदालत ने दिल्ली पुलिस को गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि अगले आदेश तक महिला पहलवानों की सुरक्षा बरकरार रहेगी.
सुरक्षा हटाने पर दिल्ली पुलिस की सफाई
इस बीच मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से महिला पहलवानों की सुरक्षा हटाने के कोई आदेश नहीं दिये गये हैं. अगर किसी कारण से सुरक्षाकर्मी देर से पहुंचे हों तो इसकी जांच होगी. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि पहलवानों को भी इसके बारे में जानकारी दी जा रही है.
विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने देर शाम किया है ट्वीट
दिन में ये सब होने के बाद गुरुवार शाम को विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने लगभग एक जैसे ट्वीट एक्स पर किये. दोनों रेसलर्स ने अपने टवीट में लिखा कि दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों की सुरक्षा हटा ली है. दोनो पहलवानों ने अपने ट्वीट दिल्ली पुलिस को टैंग किये .
क्या है बृजभूषण शरण सिंह का मामला
आपको बता दें कि ये मामला भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजबूषण शरण सिंह और महिला पहलवानों के बीच है. भारतीय कुश्ती दल की महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर महिला रेसलर्स के साथ यौन उत्पीडन का आरोप लगाया था. इस मामले में महिला पहलवानों ने दिल्ली में जंतर-मंतर पर एक महीने से अधिक समय तक धरना दिया और बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. लंबे समय तक धरना और विरोध प्रदर्शन के बाद दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण सिंह पर FIR दर्ज किया था.अब इस मामले में शुक्रवार को शिकायतकर्ता महिला पहलवान अदालत में गवाही देने के लिए आने वाली हैं.