Monday, December 23, 2024

29 को बकरा ईद, राजधानी लखनऊ की Security चाक चौबंद

लखनऊ: 29 जून को देशभर में बकरीद मनाई जाएगी. इस अवसर पर विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुरक्षा Security की कड़ी व्यवस्था की गई है. ईद पर बड़ी संख्या में सुन्नी और शिया समुदाय के लोग ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं. उसके बाद जानवरों की कुर्बानियां दी जाती हैं. हर साल की तरह इस बार भी त्यौहार को शांतिपूर्ण वातावरण में पूरा कराने के लिए लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा Security के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Security चाक चौबंद

लखनऊ में स्थित सभी ईदगाह और मस्जिदों में पुलिस सुरक्षा Security को ध्यान में रखते हुए तैनात किया गया है. 94 ईदगाह और 1210 मस्जिदों में शांति पूर्वक नमाज कराने के लिए पुलिस की तैनाती की जा रही है. इसके अलावा पुलिस हेडक्वार्टर ने 2 अपर पुलिस अधीक्षक ,5 पुलिस उपाधीक्षक और 400 ट्रेनी उपनिरीक्षक भी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किए जा रहे हैं.बकरा ईद से पहले ही बाज़ारों में बहुत रौनक है.लोग कुर्बानी के लिए जानवरों को खरीदने आ रहे हैं.

Security टीम ऐसे करेगी काम

ईदगाह और मस्जिदों में सुरक्षा के लिए पुलिस ने शहर को 4 जोन और 18 सेक्टर में बांटा है.इसके अलावा 64 हॉटस्पॉट टारगेट किए गए हैं .जहां दंगों या लड़ाई झगड़ों की आशंका है वहां 74 क्लस्टर मोबाइल और 50 क्यूआरटी डायल 112 की गाड़ियां चेकिंग में पेट्रोलिंग करती रहेंगी . मुख्य रूप से ऐशबाग ईदगाह टीले वाली मस्जिद और बड़ा इमामबाड़ा सीसीटीवी कैमरा व 2 ड्रोन कैमरा की निगरानी में रहेंगे .इसके अलावा टीम कई संवेदनशील स्थानों -चौराहों की निगरानी वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरे से करेगी. इस दौरान सोशल मीडिया पर भी तकनीकी टीमों द्वारा निगरानी रखी जाएगी. शरारती तत्वों द्वारा की जाने वाली किसी भी भड़काऊ पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी .मीडिया सेल द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाले किसी भी पोस्ट की जांच की जा सके.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news