इंडिया गठबंधन की दिल्ली में बैठक खत्म होने के बाद सभी 28 पार्टियों के अनुरोध पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस को संबोधित किया. खड़गे ने गठबंधन की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गठबंधन का पहला लक्ष्य जीत है. इसके बाद ही दूसरे किसी मुद्दे पर चर्चा होगी.
22 दिसंबर को देशभर में सांसदों के निलंबन के खिलाफ होगा प्रदर्शन
इंडिया गठबंधन की बैठक में विपक्षी सांसदों के संसद से निलंबन पर भी चर्चा की गई और सरकार के इस कदम की निंदा करने के साथ ही ये फैसला भी किया गया कि 22 दिसंबर को गठबंधन देशभर में सरकार के खिलाफ करेगा.
पूरे देश में 22 दिसंबर को सदन से विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा।
हम लड़ेंगे और डटे रहेंगे..
: INDIA गठबंधन की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/oogTMgb27J
— Congress (@INCIndia) December 19, 2023
जीत के बाद होगा पीएम कौन होगा इस बात का फैसला
गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन होगा इस सवाल के जवाब पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहले हम जीतेंगे फिर हमारे एमपी तय करेंगे की कौन पीएम बनेगा. हमारा पहला लक्ष्य जीतना है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पांच राज्यों में जीत के बाद प्रधानमंत्री को घमंड हो गया है कि अब मैदान में उनके अलावा कोई नहीं उसे पहले हम जीत के तोड़ेंगे.
सीट शेयरिंग पर क्या बोले खड़गे
गठबंधन में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर भी चर्चा हुई. कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि पहले सीट शेयरिंग राज्यों की इकाइयों की बीच होगी और जो नहीं सुलझ पाएगा वह गठबंधन की बैठक में सुलझाने की कोशिश होगी.
खड़गे ने साफ किया कि जिन जगहों में मजबूत क्षेत्रीय पार्टी या किसी पार्टी की मजबूत पकड़ है उन जगहों पर भी सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई है. उन्होंने नाम लेकर केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, यूपी, बिहार, बंगाल, दिल्ली और पंजाब के बारे में कहा कि यहां पर भी सीट शेयरिंग का फार्मूला बना लिया जाएगा.
इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अभी 8-10 मीटिंग और होगी ताकी बेहतर तालमेल बनाया जा सके.
आज INDIA गठबंधन की चौथी बैठक हुई। इस बैठक में 28 दलों के नेता शामिल हुए और उन्होंने अपने विचारों को सबके सामने रखा।
सभी ने एकजुट होकर गठबंधन को मजबूत करने और लोगों के हित से जुड़े मुद्दों को उठाने पर बात की।
आने वाले समय में सभी ने मिलकर 8 से 10 बैठक करने का फैसला भी किया है,… pic.twitter.com/XH1ax9EuCe
— Congress (@INCIndia) December 19, 2023
उन्होंने साफ कहा कि सभी पार्टियों का एक ही लक्ष्य है केंद्र से बीजेपी को उखाड़ फैंकना और इसके लिए जो भी संभव होगा सब करने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार में शराबबंदी ऐसी जैसे नंग-धड़ंग के पैर में चांदी की पाजेब,राजद MLC सुनील सिंह का शराबबंदी पर तंज