Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन ने अपनी कोशिशे तेज कर दी है. शुक्रवार को एनडीए के सीट शेयरिंग के एलान के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव रांची पहुंचे और सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. आज यानी शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी रांची पहुंचे हैं.
Jharkhand Election: राहुल गांधी पहुंचे रांची
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संविधान सम्मान सम्मेलन में भाग लेने के लिए रांची पहुंचे है. ऐसा माना जा रहे है कि प्रदेश में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर आ रही दिक्कतों के बीच राहुल की रांची यात्रा काफी महत्वपूर्ण हैं.
हेमंत सोरेन से मिले तेजस्वी यादव
शुक्रवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद मनोज झा और नेता संजू यादव ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से उनके रांची आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद तस्वीरें शेयर करते हुए हेमंत सोरेन ने बताया कि मुलाकात में झारखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.
हलांकि शनिवार को आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इस मुलाकात को व्यक्तिगत बताया. मनोज झा ने कहा, “ये एक औपचारिक मुलाकात थी. दोनों के बीच में रिश्ता दोनों के पिताओं के दौर से है. व्यक्तिगत संबंध के तौर पर मुलाकात हुई थी. मैं समझता हूं कि आने वाले 1-2 दिनों में हर सब कुछ क्लियर हो जाएगा.”
एनडीए के सीट शेयरिंग में भी फंसे है पेंच
वैसे चुनावों के लिए सीट शेयरिंग को लेकर सिर्फ इंडिया गठबंधन में दिक्कत नहीं है एनडीए ने शुक्रवार को सीट शेयरिंग का एलान करते वक्त ही साफ कहा था कि ये नंबर फाइनल नहीं है अभी चर्चा जारी है और छोटे-मोटे बदलाव हो सकते है.
शुक्रवार शाम तक नंबर में बदलाव से बीजेपी नेताओं का क्या मतलब था समझ में आ गया जब केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी ने झारखंड में अपनी पार्टी के लिए भी सीट की मांग कर दी. मांझी ने कहा-“हम बात करेंगे, हम भी चाहते हैं कि वहां(झारखंड) हमारी पार्टी को 3 सीट मिलें. निश्चित तौर पर झारखंड में NDA की सरकार बनेगी”
ये भी पढ़ें-Satyendra Jain: जेल से रिहाई के बाद बोले-जो भी राजनीति बदलने की कोशिश करेगा उसको जेल तो जाना पड़ेगा