Friday, November 22, 2024

SDRF Jagpura Flood Rescue : एसडीआरएफ ने जगपुरा बाढ़ में फंसे 30 लोगों को सुरक्षित निकाला

SDRF Jagpura Flood Rescue टनकपुर: एसडीआरएफ ने देर रात भारी बारिश के बीच जगपुरा में बाढ़ में फंसे 30 लोगों को सुरक्षित निकाला. देर रात एसडीआरएफ को एसडीएम टनकपुर के माध्यम से सूचना मिली कि जगपुरा, बनबसा में जल भराव हो रहा है. सब इंस्पेक्टर मनीष भाकुनी के नेतृत्व में SDRF की टीम मौके पर रवाना हुई.

SDRF Jagpura Flood Rescue लोगों को बाढ़ से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

जगपुरा में महिला, बच्चे और पुरुष बाढ़ के पानी में फंसे हुए थे.  टीम ने तुरंत उन्हें सुरक्षित निकालने का कार्य शुरू किया. मुश्किल हालातों में भी टीम ने सभी को सुरक्षित निकाल कर बस द्वारा रैन बसेरा बनबसा के लिए रवाना किया.

टीम ने दोबारा से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. एक सब टीम वार्ड नंबर 9 टनकपुर के लिए रवाना हुई और दूसरी सब टीम ने बनबसा के जगपुरा में ही एक और जगह पर रेस्क्यू कार्य कर रही है.

ये भी पढ़े :- DMO On Alert : सचिव आपदा प्रबंधन ने जनपदों में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news