Sunday, December 22, 2024

SCO Meeting: पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्टूबर में इस्लामाबाद आने का औपचारिक निमंत्रण भेजा

SCO Meeting: गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्टूबर में इस्लामाबाद में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन की शासनाध्यक्ष परिषद की बैठक में औपचारिक रूप से आमंत्रित किया है.

अक्तूबर में होगी पाकिस्तान में SCO Meeting

पाकिस्तान अक्टूबर में दो दिवसीय एससीओ शासनाध्यक्ष बैठक की मेजबानी करेगा. पाकिस्तान फिलहाल शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शासनाध्यक्ष परिषद (सीएचजी) का अध्यक्ष है.
विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “15-16 अक्टूबर को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा गया है.”
हालांकि कुछ देशों ने पहले ही एससीओ बैठक में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है, लेकिन उपस्थित लोगों की आधिकारिक सूची जारी नहीं की गई है.

भारत ने अभी तक निमंत्रण का जवाब नहीं दिया है-पाकिस्तानी प्रवक्ता

जब भारत के साथ संबंधों के बारे में पूछा गया, तो पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कहा, “पाकिस्तान का भारत के साथ सीधा द्विपक्षीय व्यापार नहीं है.”
पिछले साल भारत ने एससीओ की बैठक वर्चुअल तरीके से आयोजित की थी और पाकिस्तान को भी इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने वीडियो लिंक के जरिए बैठक में हिस्सा लिया था.
हालांकि, पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी गोवा में एससीओ विदेश मंत्रियों की परिषद की दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए मई 2023 में भारत आए, जो लगभग 12 वर्षों में भारत का दौरा करने वाले पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री बन गए.

भारत ने अभी पाकिस्तान के निमंत्रण को नहीं ठुकराया है-विदेश मंत्रालय

इससे पहले, अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारत ने एससीओ बैठक के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में इन रिपोर्टों का खंडन किया.
इंडियन एक्सप्रेस ने विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा, “हमने देखा है कि कई आउटलेट ऐसी खबरें चला रहे हैं कि पीएम पाकिस्तान में एससीओ बैठक में भाग नहीं लेंगे या विदेश मंत्री पाकिस्तान में एससीओ बैठक में भाग लेंगे. विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है और इस संबंध में अटकलें लगाने वाली खबरों से बचने का अनुरोध करेगा.”

ये भी पढ़ें-Bijnor news: 23 लोगों का हत्यारा तेंदुआ बिजनौर में पकड़ा गया, गोरखपुर चिड़ियाघर…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news