Friday, February 7, 2025

शेखपुरा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी संघ का चुनाव संपन्न

संवाददाता रविशंकर कुमार, शेखपुरा: शेखपुरा (Sheikhpura) शहर के वीआईपी रोड स्थित एक निजी सभागार में एससी और एसटी कर्मचारी संघ का चुनाव किया गया. जहां बड़ी संख्या में शेखपुरा जिले के कर्मचारी और पदाधिकारी लोग शामिल हुए. बताते चलें कि अनुसूची जाति/अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ और सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गये.

Sheikhpura
Sheikhpura

Sheikhpura कर्मचारी संघ में निर्विरोध चुने गये अधिकारी   

जिसमें अध्यक्ष पद के लिए बंदोबस्त पदाधिकारी राजेश कुमार, उपाध्यक्ष पद पर जयचंद दास, अवधेश कुमार, प्रमोद कुमार, अरविंद पासवान, सचिव राजीव रंजन ड्रग इंस्पेक्टर, मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, कार्यालय सचिव विपिन कुमार के अलावे अन्य कर्मियों को चयनित किया गया.

इस दौरान लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराया गया. मौके पर उपस्थित अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अनुसूची जाति/ अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के सभी सदस्यों को बधाई दिया और हर मुश्किल समय में मदद करने का भरोसा दिया . हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आए दिन लगातार अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति कर्मचारी के साथ पदाधिकारी नेता मान सम्मान नहीं देते हैं और लगातार हमारा संघर्ष जारी रहेगा. हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा.

ये भी पढ़ें: Nawada Street show रोड एक्सिडेंट से बचने के लिए परिवहन विभाग की पहल,नुकक्ड़ नाटक से फैला रहे हैं जागरुक

कोषाध्यक्ष ने कहा कि समय के अनुसार अनुसूची जाति/ अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ लगातार असहाय लोगों को मदद कर रही है. इस दौरान बड़ी संख्या में सदस्यों ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव को माला पहनाकर भाव स्वागत किया. इस दौरान अध्यक्ष राजेश कुमार उपाध्यक्ष, अरविंद पासवान, सचिव राजीव रंजन, मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार, एवं कोषाध्यक्ष संजय कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news