उद्धव ठाकरे को सुप्रीम कोर्ट से मिला झटका , सुप्रीम कोर्ट ने असली शिवसेना तय करने के लिए चुनाव आयोग की कार्रवाई पर रोक लगाने से इंकार किया.
महाराष्ट्र में शिवसेना से विधायको को तोड़कर सरकार बनाने वाले एक नाथ शिंदे ने दावा किया है कि असली शिवसेना वही है जिसका वो प्रतिनिधित्व करते हैं.कोर्ट के इस फैसले के बाद एकनाथ शिंदे गुट को फायदा हो सकता है. चुनाव आयोग को तय करना है कि असली शिवसेना उद्धव ठाकरे की है या एकनाथ शिंदे की .उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग की कार्रावई पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी. जिसपर सुनवाई करते हुए शीर्ष कोर्ट ने चुनाव आयोग की कार्रवाई पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है .