सवांददाता मिथिलेश कुमार,रोहतास : Rohtas जिले के डेहरी डालमियानगर झंडा चौक मैदान में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के द्वारा वंचित शोषित जागरण रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर सहित अन्य नेता उपस्थित थे.
Rohtas : ओमप्रकाश राजभर ने क्या कहा ?
सभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बिहार में वंचित और शोषितों का अभी तक समुचित विकास नहीं हो पाया है. बिहार में लालू और नीतीश की सरकार ने दलित वंचित और शोषितों को सिर्फ अपना वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. यही कारण है कि इन सभी का अभी तक विकास नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी इन सभी के हक की लड़ाई को लड़कर उनका संपूर्ण विकास करने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने समाज के सभी लोगों से शिक्षित और संगठित रहने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़े :- Passenger Train Late: पैसेंजर ट्रेन हुई लेट तो शराबी ने पत्थर मारकर रेल…
उन्होंने कहा कि बिहार में पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार रैलियाँ की जा रही है ताकि बिहार में होने वाले आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती से चुनाव लड़कर लोकसभा और विधानसभा में अपने समाज के लोगों को पहुंचाना चाहती है. जब तक सदन में हमारे लोग नहीं रहेंगे तब तक हमें अपनी भागीदारी नहीं मिल सकती है.
ये भी पढ़ें : Railway Ministry : प्राण प्रतिष्ठा के live telecast के लिए रेलवे ने कसी कमर, स्टेशन पर लगेंगे 9 हज़ार टीवी
उन्होंने कहा कि जब हमारे लोग सदन में रहेंगे तभी वंचित और शोषितों के विकास के लिए जैसे उत्तर प्रदेश में लड़ाई लड़कर बिजली बिल में संशोधन करते हुए, गरीबों को इसका लाभ दिया गया है उसी तरह से बिहार में भी गरीबों को नि:शुल्क बिजली दिलाने का काम करेगी. इसके अलावा भूमिहीनों को पांच-पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराकर उनके पक्के मकान का निर्माण करायेगी. वहीं उन्होंने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पूरे देश में स्वास्थ्य और शिक्षा में समानता का अधिकार लागू करने का हर संभव प्रयास कर रही है. ताकि गरीबों को नि:शुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा का लाभ मिल सके.