SBI Shares: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक State Bank Of India के शेयरों की तेजी थम गई है. SBI के शेयर में आज यानि 11 मार्च को करीब दो फीसदी गिरावट देखी गई है. इस वक्त यह स्टॉक 1.73 फीसदी गिरकर 774.50 रुपये के भाव पर ट्रेंड कर रहा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. बैंक ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़े डाटा की जानकारी के लिए सुप्रीम कोर्ट से 30 जून तक का समय मांगा था, लेकिन SBI की इस याचिका को खारिज कर दिया. इस खबर के आने के बाद बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई.
SBI को कल तक देनी होगी सारी जानकारी
आपको बात दें कि SBI की याचिका को सुप्रीम सकोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया और साफ साफ शब्दों में बैंक से कहा है कि 12 मार्च यानी कल तक इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी देनी होगी. साथ ही ये भी कहा कि चुनाव आयोग को भी यह जानकारी 15 मार्च शाम पांच बजे तक अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करनी होगी. पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक बताते हुए इसे रद्द कर दिया गया था. एसबीआई को 6 मार्च 2024 तक इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी चुनाव आयोग को देने लिए कहा था, एसबीआई ने तारीख को 30 जून बढ़ाने की भी मांग की थी.
ये भी पढ़ें: Electoral Bond case: नरेंद्र मोदी के ‘चंदे के धंधे’ की पोल खुलने वाली…
आज SBI के शेयरों में पहली बार एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट हुई है. इंट्राडे में यह स्टॉक 2.4 प्रतिशत तक टूट गया था. गिरावट की वजह से बैंक का मार्केट कैप 7 लाख रुपये से गिर गया है. इस वक्त बैंक का मार्किट कैप 6,90,854.21 करोड़ रूपए है. पिछले एक महीने में SBI शेयरों में लगभग दस फीसदी की तेजी हुई थी. वहीं, पिछले 6 महीने में ये स्टॉक 31 प्रतिशत तेज हुआ था. पिछले एक साल में इसने 46 परसेंट का प्रॉफिट कराया है. पिछले चार सालों में 294 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इस मामले में ट्रेडबुल्स के सच्चितानंद उत्तेकर का कहना है कि इस लेवल पर मुनाफावसूली करनी चाहिए क्योंकि उन्हें अभी स्टॉक ,में किसी बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं दिख रही है.