Monday, December 23, 2024

Sawan Ujjain Mahakal : उत्तर प्रदेश के बाद अब उज्जैन मे सरकार का आदेश, सभी होटल मालिक बोर्ड पर संचालक का नाम और नंबर लिखें

Sawan Ujjain Mahakal : 22 जुलाई से पवित्र सावन का महीना शुरु होने जा रहा है. ऐसे में मध्यप्रदेश के उज्जैन में शिव भक्तो का रेला पहुंचता है. जिला प्रशासन ने सावन मेला और सावन के महीने में तीर्थ करने आने वाले श्रद्धालुओं की जानकारी के लिए सभी होटलों को आदेश दिया है कि वो अपने अपने होटंलो के बोर्ड पर होटल का नाम हिंदी में और  होटल के मालिक या संचालय के नाम  के साथ फोन नंबर लिखने का आदेश दिया है. सावन के महीने की तैयारी के लिए राज्य मे कई स्तरों पर आदेश दिये जा रहे हैं.

Sawan Ujjain Mahakal :होटलों के बोर्ड पर नाम और नंबर लिखना अनिवार्य 

सरकार के इस फैसले के बारे में ये जानकारी देते हुए उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने दी. नीरज कुमार सिंह ने  बताया कि सावन के महीने को देखते हुए ये आदेश दिया गया है कि शहर में मौजूद सभी होटलों के बाहर बोर्ड पर होटल का हिंदी में नाम और उसे चलाने वाले संचालक का नाम लिखना अनिवार्य है.प्रशासन का कहना है कि होटल मालिकों को ये संदेश पहले ही दे दिया गया था. प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा है कि अगर किसी ने आदेश का पालन नहीं किया तो फिर उसके होटल को बंद कर दिया जायेगा.

शिवराज सिंह सरकार ने पास किया था ये प्रस्ताव 

उज्जैन जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आदेश के बारे मे साफ करते हुए कहा कि यहां इस तरह का आदेश देन की वजह ये है कि यदि कोई व्यक्ति किसी होटल के बारे में  शिकायत करता है, तो उसे उस होटल के संचालक का नाम औऱ पता मालूम होना चाहिये . जिला कलेक्टर ने आदेश के बारे मे बताया कि ये आदेश पिछली सरकार यानी शिवराज सिंह सरकारके समय में ही जारी हुआ थे. शिवराज सिंह की सरकार में ये फैसला कर दिया गया था कि होटलों के बाहर बड़े अक्षरों में मालिक या संचायल का नाम हिंदी में साफ साफ लिखा होना चाहिये.

नगर निगम में भी आदेश पर लग चुकी है मुहर

उज्जैन नगर निगम के महापौर मुकेश टटवाल के मुताबिक होटलों के बाहर मलिक या संचालत के नाम लिखने का आदेश 2023 में ही पास कर दिया गया था. अगर कोई आदेश को नहीं मानता है तो निगम उसपर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है.

उज्जैन में रविवार को खुलैंगे स्कूल, सोमवार को रहेंगे बंद

उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने एक बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन में 22 जुलाई से लेकर 2 सितंबर तक सोमवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे.सोमवार की जगह स्कूलो को रविवार को खोला जायेगा.दरअसल उज्जैन में सावन के महीने में हर सोमवार को महाकाल की सवारी निकलती है, और उसमें  मौजूद लाखो लोगों की भीड़ को देखते हुए कई रास्तों को बंद कर दिया जाता है.

सावन के महीने में निकाली जायेगी 7 बार सवारी  

महादेव की नगरी उज्जैन में इस साल सावन और भादों के महीने में 7 बार महाकाल की सवारी निकाली जायेगी. महाकाल की सवारी सावन के महीने मे हर सोमवार को निकाली जाती है. इस साल कुल 7 बार महाकल की सवारी निकलेगी, जिसमें 5 सावन के सोमवार को और 2 बार सवारी भादो महीने में निकाली जायेगी. महाकाल की सवारी संध्या के समय निकाल जाती है, इस बार भी ये सवारी शाम 4 बजे निकलनी शुरु होगी. इस साल उज्जैन में बाबा काल भैरव की सवारी के साथ जनजातीय कलाकारों के दल भी चलैंगे.. इस पूरी महाकाल की सवारी को दो रथ के माध्यम से  लोगों को लाइव प्रसारण से जोड़ेगा.

 

सावन के में प्रतिदिन 2 लाख भक्तो के आने की संभावना

उज्जैन जिला प्रशासन के मुताबिक प्रशासन का ये अनुमान है कि इस साल सावन के महीने में प्रतिदिन बाबा के दर्शन के लिए 2 लाख से अधिक श्रद्धालु आयेंगे. प्रशासन भीड़ की व्यवस्था बनाये रखने के लिए ‘एक घंटे में सुलभ दर्शन’ प्लान बनाया है.रात 2 बजे होने वाली भस्म आरती को करीब 15 हजार लोग रोजाना देख सकेंगे.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news