Wednesday, January 22, 2025

Satyendra Jain: जेल से रिहाई के बाद बोले-जो भी राजनीति बदलने की कोशिश करेगा उसको जेल तो जाना पड़ेगा

शुक्रवार को दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से रिहा हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येन्द्र जैन Satyendra Jain शनिवार सुबह पूजा करने के लिए सरस्वती विहार इलाके में स्थित जैन मंदिर पहुंचे.


दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “बहुत सालों से नियम है कि मैं तभी अन्न ग्रहण करता हूं जब मैं मंदिर चला जाता हूं. आज मैं भगवान के दर्शन करने आया हूं. काफी समय जेल में रहा तब दर्शन नहीं कर पाया.”

तिहाड़ जेल में बेहतरीन खाने और मसाज को लेकर दी सफाई- Satyendra Jain

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ जेल में अच्छे खाने और मसाज कराने के लेकर हुए विवाद पर अपनी सफाई देते हुए कहा,”तिहाड़ जेल में हर जगह कैमरे लगे हैं किसी और की फुटेज क्यों नहीं मिल रही है? ये कह रहे हैं सत्येंद्र जैन शानदार खाना खा रहे हैं , मैं वहां कैंटीन से खरीद कर खाता था मैं बिल भी दिखा सकता हूं. वहां सबके लिए बिसलेरी का पानी मिलता है खरीद कर पी सकते हैं… जिस वीडियो की बात हो रही है वो मेरी सर्जरी के समय था का था, डॉक्टर ने बेड रेस्ट कहा था. लोग कह रहे हैं मैं मसाज करा था लेकिन वो फिजियोथेरेपी हो रही थी. कभी किसी ने पूरे कपड़े पहन कर मसाज कराया है?… ”

जो राजनीति में बदलाव की कोशिश करेगा वो जेल जाएगा- Satyendra Jain

अपने 2 साल जेल जाने में रहने पर दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “…जब मैंने अरविंद केजरीवाल के साथ काम शुरू किया था तब उन्होंने कहा था कि हम लोग इस देश की राजनीति को बदलने की कोशिश कर रहे हैं जो भी ये कोशिश करेगा उसको जेल तो जाना पड़ेगा. सभी पार्टियां देश का भला करने आई है. तो सबको अच्छा काम करना चाहिए. मैंने बहुत सोचा है कि AAP में ऐसा क्या है जो ये AAP को तोड़ना चाहते हैं खत्म करना चाहते हैं… वो लोग बस पार्टी को खत्म करना चाहते हैं वो नहीं चाहते कि पढ़े लिखे लोग आगे आएं.”

ये भी पढ़ें-अमेरिका ने दिखाया दोहरा चरित्र , भारत के मोस्ट वांडेट को बताया अपना नागरिक और भारत के पूर्व अफसर को बना दिया मोस्ट वांडेट

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news