Sunday, December 22, 2024

सासाराम में बड़ा हादसा, सोन नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत,सभी बच्चे एक ही परिवार के

Sasaram Son River accident : बिहार के सासाराम से एक बड़ी खबर आ रही है.यहां एक ही परिवार के पांच बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. हादसा उस समय हुआ जब एक ही परिवार के 5 और आस पास को 2 और बच्चे मिलाकर 7 बच्चे नदी में नहाने गये थे और दुर्घटनावश बच्चे गहरे पानी में फंस गये. घटना रोहतास जिले के तुंबा गांव की है. यहां पांच बच्चों के शव निकाले लिये गये हैं, वहीं दो बच्चे अभी भी लापता बताये जा रहे हैं.

Sasaram Son River accident : सोन नदी में नहाने गये थे बच्चे 

इतने बड़े हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. ग्रामीणों से मिल रही जानकारी के मुताबिक गांव के ही 7 बच्चे सोन नदी में नहाने गये थे. इस समय बिहार की सभी नदियां बारिश और बाढ़ के कारण लबालब भरी हुई हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि अनुमान ना रहने के कारण बच्चे पानी में उतरे और गहरे पानी में फंस गये. सात में से 5 बच्चों की डूबने के कारण मौत हो गई.

इन सात बच्चों मे से 4 बच्चे तुंबा गांव मे रहने वाले कृष्णा गौड़ के थे जबकि एक बच्चा उनकी बहन और और दो बच्चे पास ही रहने वाले एक परिवार के थे.  मृतक बच्चों में एक लड़की भी शामिल हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम आनन फानन में मौके पर पहुंची और लापता बच्चों को ढूढ़ने का काम शुरु हुआ .

मौके पर एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई. लोकल गोताखोरों की सहायता से दोनों लापता बच्चों की खोजबीन जारी है. पांच बच्चों  के शव निकाल लिये गये हैं. त्योहार के इस मौसम में  छोटो छोटे बच्चों की ऐसी अकाल मृत्यू से पूरे इलाके में मातम छा गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.

आपको बता दें कि बिहार मे इस समय ज्यादातक नदियां लबालब भरी हैं, औऱ कई नदियां खतरे के निशान से उपर बह रह रही हैं. ऐसे में इस समय किसी के लिए भी नदी ने नहाने जाना खतरे से खाली नहीं है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news