मिथिलेश कुमार, संवाददाता, रोहतास: मंगलवार को नगर निगम सासाराम के सफाई कर्मियों ने काम बंद कर दिया है. नगर निगम परिसर पर जुटे सफाई कर्मी आज काम पर नहीं आए. सफाई कर्मियों ने एनजीओ पर मनमानी भुगतान का आरोप लगाया हैं. उनका कहना है कि अधिकारी अगर हस्तक्षेप नहीं करते हैं तो वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
एनजीओ पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप
नगर निगम सफाई कर्मी संघ के अध्यक्ष अशोक बैठा ने कहा कि सफाई का कंटेक्ट लेने वाला एनजीओ मनमानी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महीने में 28 दिन काम कराकर 22 दिन का पैसा दिया जा रहा है. इसके साथ ही कपड़ा का पैसा भी कई मजदूरों को नहीं दिया गया. आरोप ये बी है कि एनजीओ मजदूरों को पीएफ का पैसा नहीं दे रहा है. साथ ही एनजीओ मजदूरों को जब मन तब हटा देता है और बाद में रिश्वत लेकर काम पर रखते हैं.
मज़दूरों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी
नाराज़ कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारी अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं करेंगे तो मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.