Sanjay Singh Hindenburg Report: हिंडनबर्ग की सनसनीखेज रिपोर्ट आने के बाद आज आम आदम पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होने आज से 18 महीने पहले ही कहा था..जिसका अब हिंडनबर्ग ने अपनी जांच रिपेर्ट में खुलासा किया है. संजय सिंह ने अडानी की ऑफशोर संस्थाओं में सेबी अध्यक्ष की कथित हिस्सेदारी पर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. संजय सिंह ने कहा कि अडानी के घोटालों की जांच तब तक नही हो सकती है जब तक कि प्रधानमंत्री मोदी अपने पद पर हैं. उन्हें इन मामलों की निष्पक्ष जांच के लिए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और अब सुप्रीम कोर्ट को भी इसका संज्ञान लेना चाहिए.
सुनिये संजय सिंह ने क्या आरोप लगाये हैं …
अदाणी-SEBI-मोदी के Nexus ने किया अरबों का घोटाला❗️
♦️ अदाणी की मॉरीशस वाली फर्जी कंपनियों में SEBI प्रमुख माधवी बुच का भी 10 Million Dollar लगा
♦️ इन्हीं फर्जी कंपनियों ने भारत में अदाणी के शेयर को Overvalue किया
♦️ SEBI प्रमुख ने सुप्रीम कोर्ट को भी किया गुमराह… pic.twitter.com/3Dfn7DFga3
— AAP (@AamAadmiParty) August 11, 2024
Sanjay Singh Hindenburg Report : अडानी ने डुबाया देश का 8 लाख 50 हजार करोड़
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिसमें कहा कि अडानी के घोटालों को लेकर सेबी की जांच का कोई मतलब ही नहीं है. अडानी के फर्जी कंपनियों के कारण देश के आम लोगों के 8 लाख 50 हजार करोड़ डूबे हैं. जब तक पीएम मोदी सत्ता में हैं, तब तक घोटाला मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है.
संजय सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी में जरा भी नैतिकता बची हो तो वो अपने पद से इस्तीफा दें और हिंडनबर्ग के लगाये आरोपो की जांच के लिए जेपीसी बनाये. संजय सिंह ने हिंडनबर्ग के नये खुलासे के बाद इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने का आग्रह किया है. संजय सिंह ने कहा कि आडनी ग्रुप के बारे मे सेबी ने पहले जो रिपोर्ट लगाई थी वो निराधार थी, उसमे सच्चाई छिपाई गई थी.
शुक्रवार को हिंडनबर्ग रिसर्च ने जारी किया था सनसनीखेज रिपोर्ट
दरअसल संजय सिंह ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में हिंडनबर्ग रिसर्च के उस खुलासे का हवा दिया जिसमे कहा गया कि अडानी समूह के साथ सेबी की चेयरपर्सन माधवी बुच के संबंध हैं, और मारिशस मे जिन आफसोर कंपनियो के जरिये लाखों करोड़ के घाटाले हुए है उसमें सेबी चैयरपर्सन माधबी बुच उनके पति की 10 मिलियन ड़ॉलर की हिस्सेदारी है.
हिंडन बर्ग के इस आरोप ने भारत की राजनीति में बवाल खड़ा कर दिया है. और अब विपक्ष की पर्टियां मोदी सरकार पर अपने मित्र अडानी का बचाव करन का आरोप लगा रही है.