Friday, February 7, 2025

Ad-Hoc Committee को मानने से संजय सिंह ने किया इंकार,बिना पूछे कैसे बनी कमिटी

वाराणसी:एड-हॉक कमेटी पर डब्ल्यूएफआई के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह ने ऐतराज जताया है.उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि वह एड-हॉक कमेटी Ad-Hoc Committee को नहीं मानते हैं.देश में कुश्ती के खेलों के आयोजन के लिए भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन ने एक एड-हॉक कमेटी का गठन किया है.यह कमेटी भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित किए जाने के बाद गठित की गई है.अध्यक्ष संजय एड-हॉक कमेटी को भी नहीं मानते हुए कहा कि संघ के लिए उनका चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हुआ है.उनकी अनुमति के बिना ऐसा निर्णय नहीं लिया जा सकता.

Ad-Hoc Committee मुझसे पूछे बिना कैसे बनी

संजय सिंह ने कहा मैं इस एड-हॉक कमेटी को स्वीकार नहीं करता क्योंकि डब्ल्यूएफआई एक स्वायत्त निकाय है.मैं
इसके खिलाफ सरकार से बात करूंगा और अगर मुद्दा अभी भी हल नहीं हुआ तो अदालत का दरवाजा खटखटाऊंगा.कुश्ती संघ की ओर से प्रतियोगिताओं को बिना जरूरी प्रक्रिया
के कराने के फैसले को लेकर सस्पेंड किया गया था.यह फैसला ऐसे समय में हुआ था, जब भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत मिली थी. इस जीत के बाद पहलवानों ने विरोध किया था. साक्षी मलिक ने तो कुश्ती ही छोड़ने का ऐलान कर दिया था.इसके अलावा बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट खुद को मिले खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड को लौटाने का ऐलान कर चुके हैं.

कल निलंबन के बाद किया था मर्सडीज कार से रोड शो

निर्वाचन के कुछ ही घंटों बाद निलंबन झेलने वाले संजय सिंह ने मंगलवार को वाराणसी में अपनी ताकत दिखाई और एयरपोर्ट से मर्सडीज कार से रोड शो किया.इतना ही नही उन्होंने निलंबन के फैसले को गलत ठहराया. इस दौरान शहर भर में उनके निलंबित होने के बाद भी निर्वाचित अध्यक्ष के बैनर लगे रहें और लोग उनका स्वागत करते रहे. इस दौरान ढ़ोल नगाड़ो की ठाप सुनाई दी.निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि वो दिल्ली जाकर इसके लिए बात करेंगे और बात नहीं बनी तो कानूनी सलाह भी लेंगे.

भूपिंदर सिंह बाजवा करेंगे एड-हॉक कमेटी की अध्यक्षता

कुश्ती संघ के लिए बनी एड-हॉक कमेटी की अध्यक्षता भूपिंदर सिंह बाजवा करेंगे.इसके सदस्यों के तौर पर कमेटी में एम. एम सौमैया और मंजूषा कंवर होंगे.भूपिंदर सिंह बाजवा वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट रह चुके हैं.इस तरह उन्हें एक खेल संगठन को चलाने का अनुभव है.अब कुश्ती संघ को चलाने के लिए एड-हॉक कमेटी के गठन से माना जा रहा है कि संगठन का निलंबन लंबा चलने वाला है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news