शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 21 अक्टूबर तक बढ़ाई गई. जमानत की सुनवाई जारी है.ईडी ने पात्रा वाला चॉल मामले में संजय राउत को गिरफ्तार किया है.
संजय राउत के जमानत याचिका पर सुनाई चल रही है. अगली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी. तब तक के लिए न्यायित हिरासत बढ़ाई गई.