Thursday, February 6, 2025

Sanjay Raut: शिव सेना उद्धव नेता का दावा-2024 तक एनडीए ही नहीं बीजेपी भी टूटेगी

एक तरफ जहां बीजेपी इंडिया गठबंधन की दरारों के उजागर करने की कोशिश में लगी है वहीं इंडिया गठबंधन भी बीजेपी और एनडीए पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है. खासकर तब जब बीजेपी भी अपने कुनबे एनडीए को दुरुस्त करने की कोशिश में लगी है.

2024 तक टूट जाएगी बीजेपी

इंडिया गुट में भी सबसे ज्यादा जो दल बीजेपी से नाराज़ है वह है शिवसेना उद्धव. बीजेपी ने न सिर्फ शिवसेना की सरकार गिराई बल्कि उसको दो फाड़ भी कर दिया. इसलिए शिवसेना भी लगातार बीजेपी पर हमले करने से पीछे नहीं हट रही है. अब शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. संजय राउत ने दावा किया है कि 2024 तक बीजेपी भी टूट जाएगी. संजय राउत ने कहा, “जब हमने INDIA का गठन किया तब भाजपा को NDA की याद आई… तब तक ‘अकेला मोदी काफी है.’ चल रहा था। जब INDIA का गठन हुआ तब उनको सिर्फ मोदी नहीं और लोगों की जरूरत महसूस होने लगी। यह बहुत कमजोर NDA है. जिस NDA में शिवसेना और अकाली दल नहीं, वह NDA कमजोर है. NDA की असली ताकत शिवसेना और अकाली दल थे। हम ही उनके साथ 25 साल तक रहे. सिर्फ AIADMK ही नहीं अभी और पार्टी भी टूटेंगी. 2024 तक भाजपा भी टूटेगी.”

एनडीए दो मजबूत स्तंभ थे अकाली और शिवसेना

संजय राउत की ये बात तो एकदम सच है कि शिवसेना और अकाली दल दो ऐसे राजनीतिक दल थे जो बीजेपी के साथ विचारधारा के आधार पर जुड़े हुए थे. लेकिन पहले किसान बिल पर बीजेपी के अडियल रवैये के चलते अकाली दल ने उसका साथ छोड़ा और बाद में महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस लड़ाई में शिवसेना भी एनडीए से बाहर आ गई.

ये भी पढ़ें-  #AsianGames 2023: चीन की धरती पर श्रीलंका को हराकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास,जीता गोल्ड

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news