Monday, February 24, 2025

Upendra Kushwaha से मिलने पहुंचे Sanjay Jaiswal,नाराजगी और सीट बंटवारे को लेकर किया खुलासा

लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी होने के बाद बचे हुए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन और उस पर मुहर लगाने के लिए आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी थी. लेकिन किसी कारण आज की बैठक टल गई है और अब ये बैठक 10 मार्च यानी की रविवार को होगी.

वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष Upendra Kushwaha के NDA से नाराज़ होने की चर्चा तेज हो रही है. इस चर्चा को तब औऱ हवा मिल गई जब  पीएम मोदी के आगमन पर उनकी सभा से उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान  दोनों नदारद रहे. अब ये बात सामने आ गई है कि दरअसल गठबंधन में उपेंद्र कशवाहा की नाराजगी है और अब उनसे  बात करने के लिए  भाजपा के बड़े नेता कुशवाहा के आवास पर पहुंच रहे हैं. इन सब के बाद हलांकि कुशवाहा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि सब कुछ ठीक है.

दिल्ली में भाजपा चुनाव समिति की बैठक टलने के बाद बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल आज कुशवाहा के आवास पर पहुंचे. जहां दोनों नेताओ ने लगभग आधे घंटे तक बातचीत की. इसके बाद कुशवाहा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी और कहा की संजय जायसवाल से मिले हैं और स्वाभाविक बात है कि चुनाव का समय है तो राजनीतिक रूप से बात जरूर हुई है.

NDA में सब कुछ ठीक है- संजय जायसवाल, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष, बिहार 

बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल से मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि जब मैं भाजपा के साथ शामिल हुआ था उस वक्त जायसवाल जी मेरे पास ऐ थे और आज फिर मेरे पास आए हैं. उस समय वो बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे तो आये थे, हमारे बीच तभी से बातचीत होने लगी थी और आज भी वो बातचीत करने ही आए थे. हमारी आपस में कोई नाराज़गी नहीं है, NDA में सब कुछ ठीक है यानी की ऑल इज़ वेल है.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri: शिवरात्रि पर बाबा गरीबनाथ में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, भक्तिमय हुआ माहौल

हमारी तैयारी लोकसभा की 40 सीटों पर है- Upendra Kushwaha

मीडिया से बात के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा चुनाव की सीटों को लेकर कहा- अभी कैसे हम बता दें कि कितनी सीट मुझे मिलेगी. जब सब कुछ फाइनल हो जाएगा तो सभी को पता लग जाएगा. कितनी सीट होंगी एक होगी या दो इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता. हमारी तैयारी लोकसभा की 40 सीटों पर है. सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार ही जीत हासिल करेंगे. वहीं उन्होंने चिराग पासवान की नाराज़गी पर भी बात की उन्होंने बोला कि चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा हैं और उनकी नाराज़गी की बात कहां से आई, मुझे नहीं पता. हम सब साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news