Thursday, March 13, 2025

री-रिलीज फिल्मों में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘सनम तेरी कसम’, सात दिनों में कमाए इतने करोड़ रुपए 

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को री-रिलीज किया गया है। 07 फरवरी 2025 को फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म पर अपनी दूसरी पारी में जमकर प्यार बरस रहा है। नौ साल पहले जब फिल्म पहली बार परदे पर आई तो फ्लॉप साबित हुई। वहीं, री-रिलीज में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। जानते हैं सात दिनों में इसने कितने नोट छाप लिए।

नई फिल्मों को छोड़ा पीछे
राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की गाड़ी बॉक्स ऑफिस पर बेलगाम होकर दौड़ रही है। 07 फरवरी को फिल्म ने ओपनिंग डे पर 5.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन यानी 07 फरवरी को बॉलीवुड की दो फिल्में ‘लवयापा’ और ‘बैडएस रविकुमार’ भी रिलीज हुईं, मगर ‘सनम तेरी कसम’ ने दोनों को पीछे छोड़ दिया।

सात दिनों का बॉक्स ऑफिस कितना?
बॉक्स ऑफिस ‘स्काई फोर्स’, ‘देवा’, ‘विदामुयार्ची’, ‘लवयापा’ और ‘बैडएस रविकुमार’ से टक्कर लेते हुए ‘सनम तेरी कसम’ का जलवा कायम है। बुधवार को छठे दिन फिल्म ने 2.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, कल गुरुवार को सातवें दिन फिल्म की कमाई 2.04 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म का सात दिनों का नेट कलेक्शन 30 करोड़ रुपये हो गया है।

200 से ज्यादा रिजेक्शन के बाद मावरा को मिला मौका
इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी अदाकारा मावरा हुसैन लीड रोल में हैं। मावरा ने अपने सरनेम की स्पेलिंग में बदलाव किया है जो अब इस तरह है (Hocane)। सरनेम का उच्चारण होकेन नहीं, बल्कि हुसैन ही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में मावरा को चुने जाने से पहले निर्माताओं ने करीब 215 लड़कियों को रिजेक्ट किया था। हाल ही में मावरा ने शादी रचाई है। उनकी शादी एक्टर अमीर गिलानी से हुई है।

वैलेंटाइन डे पर रचेगी इतिहास
फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ री-रिलीज फिल्मों में दूसरी सबसे ज्यादा कलेक्शन जुटाने वाली फिल्म बन गई है। दूसरे हफ्ते में संभावना है कि यह फिल्म बीते वर्ष री-रिलीज में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म ‘तुम्बाड़’ (32 करोड़ रुपये) को भी पीछे छोड़ देगी। वैलेंटाइन के मौके पर फिल्म के रिकॉर्डतोड़ कमाई करने की उम्मीद है। बता दें कि ‘सनम तेरी कसम’ का मुकाबला दूसरे हफ्ते में विक्की कौशल की ‘छावा’ से है।

ओटीटी पर कहां देखें?
फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ओटीटी पर भी उपलब्ध है। अगर आप सिनेमाघर नहीं जा पा रहे हैं तो ओटीटी पर इसका लुत्फ उठाएं। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध हैं। हालांकि, री-रिलीज के दौरान इसे प्लेटफॉर्म ने फिलहाल हटा लिया है। फिर भी इसे जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। ‘सनम तेरी कसम’ के दूसरे पार्ट का एलान भी हो चुका है। दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।

(साभार)

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news