Monday, March 10, 2025

सना खान एवं संभावना के मजाक की हुई क्लिप वायरल, मचा बवाल

मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस सना खान और संभावना सेठ के रमजान स्पेशल पॉडकास्ट की एक क्लिप वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस पर ट्रोलर्स अपने-अपने हिसाब से कमेंट कर रहे हैं।  वायरल क्लिप में एक्ट्रेस सना खान संभावना सेठ से मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि वह बुर्का पहन लें। इस पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और सना को ट्रोल करने लगे। अब संभावना सेठ ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है। संभावना ने कहा कि यह महज दो दोस्तों के बीच की हंसी-मजाक की बातचीत थी, जिसका गलत मतलब निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा, हम कई सालों से दोस्त हैं। उसने मुझे अपने रमजान स्पेशल पॉडकास्ट में बुलाया था। बातचीत के दौरान मैंने मजाक में कहा कि मेरा वजन इतना बढ़ गया है कि मेरे कपड़े फिट नहीं आ रहे। इसी पर सना ने मजाक में कहा कि वह दुपट्टा ला देगी।
संभावना ने स्पष्ट किया कि वह रमजान स्पेशल पॉडकास्ट के लिए शॉर्ट्स नहीं पहनतीं, क्योंकि वह सभी धर्मों की भावनाओं का सम्मान करती हैं। लेकिन, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी अपनी पसंद है और कोई उन्हें जबरदस्ती बुर्का नहीं पहना सकता। उन्होंने कहा, मैं एक गर्वित हिंदू हूं और बुर्का नहीं पहनूंगी। संभावना ने यह भी कहा कि अगर उन्हें पता होता कि यह बातचीत इतना बड़ा मुद्दा बन जाएगी, तो वह इसे पोस्ट ही नहीं करतीं। उन्होंने कहा, मैं ऐसा कुछ क्यों अपलोड करूंगी जो मेरी दोस्त के लिए नकारात्मकता फैलाए? संभावना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अपील की कि सना को ट्रोल न किया जाए।
उन्होंने लिखा कि यह केवल मजाक था और दो दोस्तों के बीच ऐसा होना आम बात है। वायरल वीडियो में संभावना सेठ येलो कुर्ता पहने नजर आ रही हैं। सना उनसे कहती हैं, तेरे पास एक अच्छा सलवार-कमीज नहीं है? फिर मजाक में कहती हैं, थप्पड़ चाहिए? इस पर संभावना हंसते हुए जवाब देती हैं, आई असलियत पे। इसके बाद सना कहती हैं, संभावना को बुर्का पहनाओ। इस क्लिप के सामने आने के बाद लोग यह मानने लगे कि सना खान जबरदस्ती संभावना पर बुर्का पहनने का दबाव डाल रही थीं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news