Lok Sabha Election 2024 के दूसरे चरण के मतदान के बाद बिहार की 40 में से 9 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. एक तरफ जहां बिहार में चुनाव को लेकर जनता की उदासीनता देखने को मिल रही है वहीं राजनीतिक दलों के आरोप-प्रत्यारोप Samrat-Tejashwi Attack Counterattack खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है, पहले और दूसरे चरण में उम्मीद से कम हुए मतदान के बाद जहां इंडिया गठबंधन एनडीए के सफाये का दावा कर रहा है वहीं बीजेपी ने लालू परिवार पर हमले तेज़ कर दिए हैं.
Samrat-Tejashwi Counterattack : लालूजी का परिवार सिर्फ अपने लिए काम करते हैं
पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “…10 साल से मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं और वे भारत के निर्माण में लगे हैं और ये(राजद) लोग भारत को लूटने में लगे हैं। लालू प्रसाद जी का पूरा परिवार सिर्फ अपने लिए जीने का काम करते हैं…”
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “…10 साल से मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं और वे भारत के निर्माण में लगे हैं और ये(राजद) लोग भारत को लूटने में लगे हैं। लालू प्रसाद जी का पूरा परिवार सिर्फ अपने लिए जीने का काम करते हैं…” pic.twitter.com/6bFILQ2ZaR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2024
ये लोग पूरी तरीके से घबराए और बौखलाए हुए हैं-तेजस्वी यादव
वहीं पटना में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “इस बार बिहार में इन लोगों की हालत बहुत खराब है. बिहार से NDA का सफाया हो चुका है…और ये लोग पूरी तरीके से घबराए और बौखलाए हुए हैं…”
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “इस बार बिहार में इन लोगों की हालत बहुत खराब है। बिहार से NDA का सफाया हो चुका है…और ये लोग पूरी तरीके से घबराए और बौखलाए हुए हैं…” pic.twitter.com/MXPEP7YQ5M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2024
बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार के लगातार पाला बदलने से ऐसी हलचल हुई है कि मतदाता ये तय नहीं कर पा रहा है कि किसको वोट दे. उसपर जहां आरजेडी बेरोजगारी महंगाई के मुद्दों पर बात करती है तो बीजेपी सिर्फ और सिर्फ लालू परिवार पर हमलावर है.