पटना :पटना के Sri Krishna Memorial Hall में आज बीजेपी ने अपने नेताओं के सम्मान के लिए धन्यवाद सम्मान संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया गया, राम मंदिर बनने के साथ कर्पूरी ठाकुर और लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने को लेकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कार्यकर्ताओं ने दोनों डिप्टी सीएम के साथ मंत्री प्रेम कुमार का सम्मान किया .इस कार्यक्रम में Samrat Choudhary ने नी सरकार नीतीश कुमार के साथ बनी सरकार में रहते हुए बड़ा बयान दिया है.
Samrat Choudhary-अपने बूते सरकार बनेगी तभी खुलेगी पगड़ी
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक बयान देकर सभी को चौंका दिया. चालीस सीट जीतने का संकल्प लेते हुए सम्राट चौधरी ने बताया कि किस परिस्थिति में नीतीश कुमार का दामन थामना पड़ा. सम्राट चौधरी ने कहा कि हम उनके साथ जरुर हैं लेकिन अपने बूते बीजेपी की सरकार बनाएंगे तभी ये पगड़ी खुलेगी.
जंगलराज से निकालने के लिए बनना पड़ा चाणक्य – विजय सिन्हा,डिप्टी सीएम
इसी दौरान प्रदेश के दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि हमने बिहार में जंगलराज हटाने के लिए चाणक्य बनकर काम किया. बीजेपी 9 फरवरी से पूरे प्रदेश में एक खास कार्यक्रम शुरु कर रही है जिसमें पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क करेंगे.सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी का संकल्प है खुद के बूते 370 सीट जीतना और सहयोगियों के साथ 400 के पार सांसदों की संख्या पहुँचाना.
धन्यवाद सम्मान संकल्प में कार्यकर्ताओं के दिलाया संकल्प
बीजेपी ने इस कार्यक्रम का नाम ही रखा-धन्यवाद सम्मान संकल्प. इस कार्क्रयम के बहाने प्रदेश भर से आये नेता और कार्यकर्ता जमा हुए . इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया गया कि वो 400 सीट सुनिश्चित करने के लिए कृतसंकल्प हों. इस कार्यक्रम में बीजेपी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.कर्पूरी ठाकुर,लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने को लेकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया गया. सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने करीब एक मिनट तक ताली बजाकर आभार जताया और अंत में मोबाईल का लाइट जलाकर धन्यवाद दिया .