Saturday, November 23, 2024

Samrat Choudhary ने अशुभ बयान पर आरजेडी प्रमुख को दिया जवाब – इंडी गठबंधन के लिए अशुभ हैं लालू

पटना : आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार पर देश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. भारत की हाल के लिए लोग तरह तरह के कारणों के गिना रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को मैच हालने पर पनौती तक कह दिया, वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नरेंद्र मोदी को देश के लिए ही अशुभ आदमी बता दिया. इन बयानों लेकर BJP अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर हमलावर है. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष  Samrat Choudhary लालू प्रसाद पर पलटवार करते हुए कहा कि जब लालू इंडी गठबंधन के लिए अशुभ हैं. Samrat Choudhary ने कहा कि जब तक देश में मोदी हैं, लालू यादव के लिए काल (बुरा समय) बने रहैंगे.

BJP
                                                            BJP

लालू यादव इंडी के लिए अशुभ- Samrat Choudhary,BJP 

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव वर्तमान में दिल्ली में मौजूद हैं. इन दोनों नेताओं के एक साथ  दिल्ली में होने को लेकर कई तरह के राजनीतिक कयास लगाये जा रहे हैं.ऐसे में जब इसको लेकर आज BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि – जब तक मोदी जी हैं तब तक उनके लिए राजनीतिक तौर पर काल के रूप में खड़े रहेंगे. यदि इस देश को श्रेष्ठ बनाना है तो फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना होगा. कोई कहीं चले जाए उसे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. लालू यादव ने जिस तरह कल बोला कि पीएम अशुभ हैं, ठीक उसी तरह लालू यादव भी एकदम इंडी गठबंधन के लिए अशुभ हैं.

लालू – नीतीश पर डॉ. संजय जायसवाल का तंज 

लालू नीतीश जोड़ी को लेकर बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नहाले पर दहला मारा है. संजय जायसवाल ने लालू प्रसाद यादव को लेकर चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि लालू – नीतीश ने जितने घोटाले किये हैं, कि इनकी तबीयत तो खराब होनी है. ये लोग खुद मान कर चलते हैं कि जब इनसे कोई सवाल पूछेगा तो तबीयत तो खराब होगी ही. संजय जायसवाल ने कहा कि ये हकीकत है कि नीतीश कुमार को लाइलाज बीमारी हुई है. उनको जिस तरह से भूलने की बीमारी और रात में जो सपना देखते हैं, उसको जो बीमारी हुई है, उसका कोई इलाज नहीं है .आपको बता दें कि डॉ.संजय जायसवाल एक राजनेता होने के साथ साथ एक क्वालिफाइड डॉक्टर भी हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news