पटना (अभिशेक झा-ब्यूरोचीफ) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष Samrat Choudhary ने रविवार को पटना के खाजपुरा स्थित शिव मंदिर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे देश और प्रदेश में प्रधानमंत्री के आह्वान पर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के नेतृत्व में आज से सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर रही है जो अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा से एक दिन पहले 21 जनवरी तक चलेगा.
भाजपा की ओर से बिहार के सभी 45 हजार गांवों और 350 से अधिक नगर निकायों में यह अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी यानी प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा. इस दौरान स्थानीय लोगों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा तथा सभी को मंदिरों की सफाई अभियान में श्रमदान के लिए प्रेरित किया जाएगा.
Samrat Choudhary ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर क्या कहा ?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी है, उसे भी अपना कार्यक्रम करने का अधिकार है. एक सवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस समाजवादियों की राजनीति को बर्बाद करने पर तुली हुई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. पहले ऑर्डिनेंस फाड़ कर राहुल गांधी ने लालू प्रसाद के राजनीतिक करियर को बर्बाद किया और अब यह कहकर कि नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन के संयोजक बनाने के सवाल पर ममता बनर्जी नाराज है, एक तरह से नीतीश कुमार का अपमान किया गया है.
चौधरी ने कहा कि पहले नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने का सपना दिखाया गया, फिर कई सप्ताह से उन्हें इंडी गठबंधन का संयोजक बनाने के प्रस्ताव को लटका कर रखा गया और अब उन्हें राजनीति से ही मुक्त करने का प्रयास किया गया हैं. दरअसल कांग्रेस समाजवादियों को राजनीति से बाहर करने के अभियान में जुटी हुई है.