Friday, November 8, 2024

Nitish Kumar: सम्राट चौधरी ने कहा-CM को नहीं है इज्जत देने की हैसियत, तो नीरज कुमार बोले-सम्राट चौधरी है राजनीति का कलंक

बिहार की राजनीति में बदजुबानी की रोज़ नई उंचाई छूई जा रही है. नेता एक दूसरे हैसियत बता रहे है तो कोई दूसरे को भाषाई लंपट औ और राजनीति का कलंक कह रहा है. हालत ये है कि पत्रकारों के सवाल के जवाब में बिना पता किए की किसके बारे में क्या कहा गया है नेता एक-दूसरे के खिलाफ कुछ भी अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं

सम्राट चौधरी ने पिता का नाम लेने पर सीएम को बताई हैसियत

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सीएम नीतीश कुमार के उनके पिता सकुनी चौधरी का नाम लेने और ये कहने पर कि लालू यादव ने उन्हें इजाजत दिलाई पर इतना नाराज़ हो गए कि सीएम नीतीश कुमार हैसियत बताने लगे. सम्राट चौधरी के पिता सकुनी चौधरी पर दिए सीएम नीतीश कुमार बयान के जवाब में कहा कि, “CM को नहीं है इज्जत देने की हैसियत”.

सम्राट चौधरी को भाषाई लंपट और राजनीति के कलंक

वहीं अपने नेता पर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान से नाराज़ जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी किसी मान मर्यादा का ख्याल किए बिना सम्राट चौधरी को भाषाई लंपट और राजनीति के कलंक बता दिया. नीरज कुमार ने ये भी कहा कि बीजेपी ने ऐसे लोगों को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर अपनी संस्कारी इमेज को ही खराब किया है.


नीतीश ने सकुनी चौधरी के लिए क्या कहा था

असल में इस बदजुमानी के मुकाबले की शुरुआत तब हुई जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रिपोर्ट ने पूछा की सम्राट चौधरी कह रहे है कि अपने लालू यादव के दबाव में जाति जनगणना के आकड़े बदले है. इसपर नीतीश कुमार ने नाराज़ होते हुए बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आरोपों का जवाब देने से इनकार किया और कहा कि, उनकी बात की कोई वैल्यू नहीं है. नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा कि उनके पिता सकुनी चौधरी को लालू यादव ने इजाजत दी और अब वो लालू यादव के खिलाफ ही अनाप-शनाप बोल रहे हैं.


कुल मिलकर कहें तो सिर्फ राजनीति में भाषाई मर्यादा नहीं खत्म हो रही है बल्कि नेताओं के दिल में सम्मान और राजनीति में उनकी जबान की कीमत भी कम हो गई है. इसलिए कोई किसी के खिलाफ कुछ भी बोलने से पहले न कुछ सोंचता है न ये जानने की कोशिश करता है कि किसने क्या कहा.

ये भी पढ़ें- Purnea IT Raid: मिलिया एजुकेशन ट्रस्ट के संस्थापक असद इमाम समेत 3 के घर…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news