बिहार की राजनीति में बदजुबानी की रोज़ नई उंचाई छूई जा रही है. नेता एक दूसरे हैसियत बता रहे है तो कोई दूसरे को भाषाई लंपट औ और राजनीति का कलंक कह रहा है. हालत ये है कि पत्रकारों के सवाल के जवाब में बिना पता किए की किसके बारे में क्या कहा गया है नेता एक-दूसरे के खिलाफ कुछ भी अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं
सम्राट चौधरी ने पिता का नाम लेने पर सीएम को बताई हैसियत
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सीएम नीतीश कुमार के उनके पिता सकुनी चौधरी का नाम लेने और ये कहने पर कि लालू यादव ने उन्हें इजाजत दिलाई पर इतना नाराज़ हो गए कि सीएम नीतीश कुमार हैसियत बताने लगे. सम्राट चौधरी के पिता सकुनी चौधरी पर दिए सीएम नीतीश कुमार बयान के जवाब में कहा कि, “CM को नहीं है इज्जत देने की हैसियत”.
सीएम नीतीश कुमार के सम्राट चौधरी के पिता सकुनी चौधरी पर दिए बयान के जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि, “CM को नहीं है इज्जत देने की हैसियत”. #NitishKumar #SamratChaudhary #BiharNews #Bihar pic.twitter.com/8UPfnwofGI
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 11, 2023
सम्राट चौधरी को भाषाई लंपट और राजनीति के कलंक
वहीं अपने नेता पर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान से नाराज़ जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी किसी मान मर्यादा का ख्याल किए बिना सम्राट चौधरी को भाषाई लंपट और राजनीति के कलंक बता दिया. नीरज कुमार ने ये भी कहा कि बीजेपी ने ऐसे लोगों को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर अपनी संस्कारी इमेज को ही खराब किया है.
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के “CM को नहीं है इज्जत देने की हैसियत” वाले बयान पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सम्राट चौधरी को भाषाई लंपट और राजनीति के कलंक बताया.#NitishKumar #SamratChaudhary #BiharNews #Bihar pic.twitter.com/PMXlZyX7xr
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 11, 2023
नीतीश ने सकुनी चौधरी के लिए क्या कहा था
असल में इस बदजुमानी के मुकाबले की शुरुआत तब हुई जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रिपोर्ट ने पूछा की सम्राट चौधरी कह रहे है कि अपने लालू यादव के दबाव में जाति जनगणना के आकड़े बदले है. इसपर नीतीश कुमार ने नाराज़ होते हुए बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आरोपों का जवाब देने से इनकार किया और कहा कि, उनकी बात की कोई वैल्यू नहीं है. नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा कि उनके पिता सकुनी चौधरी को लालू यादव ने इजाजत दी और अब वो लालू यादव के खिलाफ ही अनाप-शनाप बोल रहे हैं.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आरोपों का जवाब देने से इनकार करते हुए कहा कि उनकी बात की कोई वैल्यू नहीं है. नीतीश ने कहा सम्राठ चौधरी के पिता सकुनी चौधरी को लालू यादव ने इजाजत दी और अब वो लालू यादव के खिलाफ ही अनाप-शनाप बोल रहे हैं.#nitishkumar pic.twitter.com/PYHzTwMEbO
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 11, 2023
कुल मिलकर कहें तो सिर्फ राजनीति में भाषाई मर्यादा नहीं खत्म हो रही है बल्कि नेताओं के दिल में सम्मान और राजनीति में उनकी जबान की कीमत भी कम हो गई है. इसलिए कोई किसी के खिलाफ कुछ भी बोलने से पहले न कुछ सोंचता है न ये जानने की कोशिश करता है कि किसने क्या कहा.
ये भी पढ़ें- Purnea IT Raid: मिलिया एजुकेशन ट्रस्ट के संस्थापक असद इमाम समेत 3 के घर…