पटना : शिक्षा विभाग बिहार सरकार ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियां रद्द Leave Cancel कर दी हैं. इसके बाद अब इसको लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू – नीतीश बिहार को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में बिहार में दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय Leave Cancel लिया है. लगातार तुष्टिकरण की नीति से लालू और नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद किया है.
Leave Cancel क्यों करनी पड़ी
इस मामले में जेडीयू के एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत तो केंद्र सरकार का दायित्व है. उसमें जो निर्देश दिए गए हैं उसकी अनुसूची के तहत प्राथमिक विद्यालय में कम से कम 200 दिन मध्य विद्यालय में कम से कम 220 दिन कार्य दिवस का प्रावधान है. तो चुनाव ,परीक्षा, विधि व्यवस्था, गणना, त्यौहार छुट्टी कायम है. लेकिन कुछ एक छुट्टियों के दिवस में कटौती Leave Cancel की गई है. ऐसे में यदि कोई राजनीतिक व्याख्या कर रहा है तो हम उससे विनती करेंगे कि आप बोलिए की शिक्षा का अधिकार अधिनियम फर्जी है.
छुट्टियां कम की गई है
आपको बता दें कि बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती की गई है. रक्षाबंधन के मौके पर सरकारी स्कूलों में अब छुट्टियां नहीं रहेगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा कार्यालय की ओर से स्कूलों की छुट्टियों में बदलाव किया गया है. इस फैसले के मुताबिक दिवाली से छठ तक विभिन्न त्योहार पर छुट्टियां घटाकर आधी कर दी गई है.