पटना : Bihar LokSabha 2024 के लिए बीजेपी फुल एक्शन में हैं. शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक नेता मतदाताओं को जोड़ने के अभियान में जुटे हुए हैं. इस बीच आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम Samrat Chaudhary स्रमाट चौधरी ने बिहार के लिए लोकसभा चुनाव 2024 के प्लान के बारे में बात की.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक को राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी श्री @TawdeVinod जी और माननीय प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री @samrat4bjp जी ने संबोधित किया।
इस अवसर पर बिहार चुनाव सह-प्रभारी श्री @dprakashbjp जी,… pic.twitter.com/mAnRG1KYU2
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) March 5, 2024
Samrat Chaudhary ने बताया बीजेपी कैसे लडेगी चुनाव..
पटना में मंगलवार को चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के बाद बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि आने आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने किस तरह से तैयारी की है. सम्राट चौधरी ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ना केवल पूरी तरह से तैयार है बल्कि कार्यकर्ताओं का उत्साह भी चरम पर है. भाजपा के बड़े नेता 10 किलोमीटर के दायरे में 10 कार्यक्रम करेंगे . इसमें सभाएं और जनता से मिलना शामिल होगा. इसके अलावा दीवारों पर लेखन के काम को हर क्षेत्र में बूथस्तर तक ले जाया जाएगा. बीजेपी 10 मार्च तक लाभार्थी संपर्क अभियान चलायेगी. ये बातें बिहार भाजपा अध्यक्ष ने पटना में आयोजित लोकसभा चुनाव प्रबंधन कार्यशाला के दौरान कही.
मिस्ड कॉल के जरिये जनता से मांगे जायेंगे सुझाव
बिहार भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि विकसित भारत के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र सुझाव अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 15 मार्च तक मिस्ड कॉल कर बॉक्स में सुझाव मांगे जायेंगे और लोगों से मैसेज सिस्टम के जरिये उसपर अपनी राय देने के लिए उन्हें प्रेरित किया जायेगा. सम्राट चौधरी ने बताया कि हर भाजपा कार्यकर्ता को एक एक बूथ से कम से कम 370 नये मतदाताओं को जोडने के लिए कहा गया है.
भाजपा के कथनी और करनी में फर्क नहीं – सम्राट चौधरी
लोकसभा चुनाव प्रबंधन कार्यशाला के दौरान सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी के नेतृत्व को लेकर कहा कि आज देश के पास एक ऐसा चमत्कारी नेतृत्व है, जिसकी कथनी और करनी में अंतर नहीं है. देश के पास ऐसा नेतृत्व है जिसने पहले ही विपक्ष पर अपनी बढत बना ली है. भाजपा के पास ऐसा नेतृत्व है जो वो कहता है उसे पूरा भी करता है.यही बीजेपी का ट्रैक रिकार्ड है
य़े भी पढ़े: – Yogi Cabinet Expansion : ओम प्रकाश राजभर (SBSP), अनिल कुमार (RLD), BJP के दारा सिंह चौहान और सुनील सिंह ने ली मंत्रीपद की शपथ
सम्राट चौधरी ने सनातन विरोधियों पर साधा निशाना
बिहार में भी बीजेपी के चुनाव प्रचार के कोर में सनातन मौजूद रहेगा.प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि हम किसी धर्म के विरोधी नहीं है, लेकिन अगर किसी ने तुष्टिकरण के नाम पर सनातन के विरुद्ध काम किया तो उसे हम छोड़ेंगे भी नहीं. सनातन विरोधियों को बीजेपी छोड़ेगी नहीं. उन्होंने कहा कि आज लोग एक खास वर्ग के तुष्टिकरण के लिए सनातन धर्म , सनातनी गुरुओं और ग्रंथों का अपमान कर रहे हैं, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.