Thursday, December 12, 2024

सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर बोला हमला, बड़ा बेटा पानी ढोया, दूसरा हरे राम करते रहता’- सम्राट चौधरी

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन आज बिहार के गया में एनडीए के तमाम बड़े नेता आज एक साथ एक फ्रेम मे नजर आये, जो पिछले कुछ समय से एक दूसरे के धुर विरोधी बने हुए थे. आज बिहार के चार सीटों पर चुनाव को लेकर NDA के तीन कैंडिडेट्स ने नामांकन दाखिल किया. मौके को देखते हुए  बिहार के उपमुख्यमंत्री Samrat Chaudhary ने लालू परिवार पर एक बार जम कर हमला बोला है.

Bihar NDA Leader
Bihar NDA Leader

लालू के लिए आरक्षण का मतलब अपना परिवार- Samrat Chaudhary

सम्राट चौधरी ने हमला बोलते हुए कहा कि – बिहार में 80-20 की लड़ाई है. एक तरफ 80 प्रतिशत लोग NDA के साथ और बाकी लालू यादव है. लालू के लिए आरक्षण का मतलब अपना परिवार है. अपनी पत्नी राबड़ी देवी को पहले इन्होंने मुख्यमंत्री बनाया. इसके बाद इन्होंने देखा कि तेजस्वी यादव क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं, तो पानी ढो रहे हैं, इसलिए उनको उपमुख्यमंत्री बना दो. दूसरे बेटा हरे राम, हरे कृष्ण करता है इसलिए उसको भी मंत्री बना दो.

Nitish Kumar Chirag Paswan
Nitish Kumar Chirag Paswan

सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर तंज करते हुए कहा कि अब लोकसभा में लालूजी ने दो बेटियों को चुनाव लड़ाने की बात भी कही है. एक बेटी को यानी की मीसा भर्ती को राम कृपाल जी ने चुनाव में हारा दिया था और दूसरी बेटी यानी की रोहिणी आचार्य को छपरा से चुनाव लड़वा रहे हैं. इनका हाल जनता तय करेगी.

अपनी बात को आगे रखते हुए सम्राट ने कहा कि लालू यादव ने 1990 से लेकर 2005 तक किसी भी गरीब को आरक्षण देने का काम नहीं किया है. इस बार जनता इन्हें जवाब देगी. 4 जून को NDA की सरकार बनानी है. देश के प्रधानमंत्री ने 530 संकल्प लिए थे, जिसमे 529 संकल्प पूरे हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Poll 2024: चिराग पासवान को झटका, करीबी अरुण कुमार ने छोड़ी पार्टी, बोले- हम लोग माला जपने वाले साधु नहीं हैं

सम्राट चौधरी ने बातों ही बातों में राम मंदिर का भी जिक्र कर दिया और कहा कि जिस तरह आप टेंट में बैठे हैं, वैसे ही श्रीराम साढ़े चार सौ सालो से इंतज़ार कर रहे थे. कोई भागीरथ आए और राम जी को टेंट से निकाल कर  एक भव्य मंदिर में लेकर जाए. सम्राट चौधरी ने लोकसभा चुनाव में जीतन राम मांझी के पक्ष में वोट देने की भी अपील जनता से की.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news