Monday, December 23, 2024

समीर वानखेड़े और पत्नि क्रांति को मिल रही धमकियां, कोर्ट ने भी जमकर फटकारा !

मुंबई: एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर और आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े की मुशीलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पहले तो भ्रष्टाचार मामले में लगातार हो रहे खुलासे. इस बीच खबर है कि वानखेड़े के परिवार को लगातार मिल रही धमकियों के बीच कोर्ट की फटकार. हर तरफ से समीर वानखेड़े पर आफतों का पहाड़ टूट रहा है.

मिल रही धमकियां

दरअसल समीर वानखेड़े ने बताया पिछले 4 दिनो से सोशल मीडिया पर धमकी और अश्लील मैसेज आ रहे है. उन्हें और उनकी पत्नी को धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं. समीर वानखेड़े ने कहा इस धमकी भरे मेसेज को लेकर वो आज मुंबई पुलिस के आयुक्त विवेक फनसालकर को पत्र लिख कर इसकी जानकारी देंगे और विशेष सुरक्षा प्रदान करने की मांग करेंगे. समीर वानखेड़े की पत्नी और एक्ट्रेस क्रांति रेडकर को भी धमकी भरा मेसेज आ रहा है. जिससे पूरे परिवार तनाव का माहौल नज़र आ रहा है.

वानखेड़े की मांग का CBI ने किया विरोध

वहीँ दूसरी तरफ समीर वानखेड़े ने अदालत से राहत की मांग भी की. बता दें अदालत ने वानखेड़े को आज तक के लिए राहत दी थी. वहीं वानखेड़े की मांग का विरोध करते हुए सीबीआई ने अंतरीम राहत देने का विरोध किया. सीबीआई ने दलील रखते हुए कहा कि हमें जाँच के लिए समय चाहिए. CBI का कहना है कि उन्हें सिर्फ शनिवार और रविवार दो दिन ही मिले जाँच के लिए. ऐसे में सीबीआई अधिकारीयों ने थोड़ा और समय मांगा है पूछताछ के लिए. वहीं समीर वानखेड़े का कहना है कि फिलहाल 41 नोटिस जारी किया गया है, उन्हें इस मामले में दिल्ली कोर्ट से सोमवार यानि आज तक के लिए राहत दी गई थी.

वानखेड़े ने कहा कि “मैं इस मामले में दो दिन सीबीआई कोर्ट में पेश भी हुआ और जांच में सहयोग किया”. पूरे मामले में डेढ़ साल पहले की बात है, जिसकी जांच भी पूरी हो चुकी है. वानखेड़े के वकील आबाद पोंडा ने अदालत में अपनी दलील देते हुए कहा कि 41ए का नोटिस, जो गिरफ्तार नहीं होना चाहते उन्हें यह नोटिस दिया जाता है, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाता है. लेकिन समीर वानखेड़े की तरफ से जांच में सहयोग किया जा रहा है. आगे भी किया जाता रहेगा. यही कहना है समीर वानखेड़े का भी. उन्होंने कहा कि मुझे गिरफ्तार करने की मानसिकता क्यों? आबाद पोंडा ने इसका पुरजोर खंडन किया और कहा शाहरुख के साथ हुई चैट को कोर्ट में नेचुरल डिफेंस के मेरे अधिकार के तौर पर पेश किया गया था.

लेकिन इस पर फटकार लगाते हुए कोर्ट ने पुछा कि क्या आपने इसे मीडिया में प्रकाशित किया? इस पर जवाब देते हुए आबाद ने कहा नहीं, हमने इसे कोर्ट में जमा कर दिया है. वहीँ इस बीच CBI की तरफ से कहा गया कि मीडिया ट्रायल करने की कोशिश कर रहे हैं.

अगली सुनवाई कब?

फ़िलहाल अदालत ने सीबीआई को अपना जवाब दाखिल करने को कहा जिसके लिए अंतिम तारीख 3 जून तय की गई है. मामले की अगली सुनवाई 8 जून को रखी गई है. तबतक समीर वानखेड़े को अंतरीम राहत देते हुए उन्हें ये भी हिदायत दी है कि जिस तरह उन्हें अपनी और शाहरुख़ के बीच की चैट्स वायरल की। इस तरह वानखेड़े कोई भी जानकारी मामले से जुडी कही शेयर ना करे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news