कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है. उनका कहना है कि दक्षिण के लोग अफ्रीकी और पूर्वोत्तर के चाइनीज जैसे दिखते हैं. देश में विविधता की बात करते हुए पित्रोदा ने ये विवादित बयान दिया है. एक इंटरव्यू में उनकी तरफ से कहा गया कि ये देश काफी विविध है, सभी एकजुट रहते हैं. लेकिन संदेश देने के लिए जिन शब्दों का प्रयोग उन्होंने किया, उस पर नया विवाद छिड़ गया है.
Sam Pitroda अब क्या बोल गए?
सैम पित्रोदा ने कहा कि हमारे देश में पूर्वोत्तर के लोग चाइनीज जैसे दिखते हैं, पश्चिम के अरब जैसे हैं और दक्षिण के अफ्रीकी जैसे, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हम सभी भाई-बहन की तरह रहते हैं. अब बीजेपी ने इस बयान के बाद फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. जोर देकर कहा है कि कांग्रेस की विचारधारा देश को बांटने वाली है. इससे पहले विरासत टैक्स का जिक्र कर भी पित्रोदा ने कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थीं.
“Sir aap kuchh din ke liye interviews mat dijiye if possible..”
Sam Pitroda: pic.twitter.com/oI4Z99bHzY
— Shiv Aroor (@ShivAroor) May 8, 2024
पहले क्या कहा था?
एक बयान में पित्रोदा ने कहा था कि अमेरिका में तो विरासत टैक्स चलता है. अगर किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की भी संपत्ति है, तो उसके मरने के बाद 45 फीसदी अगर बच्चों के पास जाती है तो 55 फीसदी सरकार ले लेती है. ये काफी दिलचस्प कानून है. कानून कहता है कि आपको अपनी साड़ी संपत्ति बच्चों के लिए नहीं छोड़नी है, लेकिन आधी पुब्लिक के लिए छोड़ देनी चाहिए.
भारत में इस तरह का कोई कानून नहीं है. अगर आप दस मिलियन भी कमा रहे हैं तो मरने के बाद सारे रूपए बच्चों को मिलते हैं. पब्लिक के पास कुछ नहीं जाता है. लोगो को इस मुद्दे पर डिबेट करनी चाहिए. अब मुझे नहीं पता इसका क्या निष्कर्ष निलेगा, लेकिन जब कांग्रेस संपत्ति बांटने की बात करती है तो बात नए कानूनों की है. यह कानून आम आदमी के हित के लिए होते हैं, सिर्फ अमीरों के हित के लिए नहीं होते.
ये भी पढ़ें: Sam Pitroda के संपत्ति टैक्स बयान पर बोले पीएम मोदी- कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी..
बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बना लिया था
अब उस बयान के बाद ही बीजेपी ने उसे बड़ा मुद्दा बना लिया था. पार्टी की तरफ से अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस ने भारत को बर्बाद करने की ठान ली है. अब सेम पित्रोदा 50 प्रतिशत विरासत टैक्स की वकालत कर रहे हैं. इसका मतलब यह है कि जो भी आप मेहनत से कमा रहे हो उसका 50 प्रतिशत हिस्सा आपका ले लिए जाएगा. ये उस टैक्स से अलग होगा जो समय से देते हैं.