Friday, February 7, 2025

Kedarnath उत्तराखंड पुलिस के जवान के जज्बे को सलाम ,बूढी महिला को पीठ पर उठा कर पहुंचाया अस्पताल, वीडियो वायरल

रुद्रप्रयाग :  कभी कभी कुछ ऐसे दृश्य सामने आ जाते हैं, जिसे देखकर हम कह उठते हैं वाह…जज्बे को सलाम करने का मन करता है. ऐसा ही एक वाकया आज केदारनाथ धाम में देखने के लिए मिला . यहां बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए एक बुजुर्ग महिला किसी तरह वहां तक पहुंच गई लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनकी तबियत खराब हो गई. बारिश और बर्फबारी के कारण महिला बेहोश होकर गिर पड़ी.उनकी हालत खराब होता देख  पुलिस के जवान ने बुजुर्ग महिला को अपनी पीठ पर बिठाया,कई किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल तक पहुंचाया और उनकी जान बचा ली .बुजुर्ग महिला का इलाज रुद्रप्रयाग के अस्पताल में चल रहा है. ये वीडियो रुद्र प्रयाग पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर शेयर किया है.

रुद्र प्रयाग पुलिस ने बताया कि जवान प्रमोद केदारनाथ धाम में अपनी  ड्यूटी पर तैनात थे. अचानक वृद्ध महिला के बेहोश होकर गिर जाने के बाद उन्होंने उन्हें अपनी पीठ पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया.

दरअसल केदारनाथ यात्रा बेहद कठिन है. पहाड़ी इलाके में बारिश और बर्फबारी के बाद पूरे इलाके में फिसलन हो जाती है . ऐसे में घोड़े, खच्चरों और पालकी पर भी यातायात बेहद मुश्किल हो जाता है. विषम हालात को देखते  हुए जवान प्रमोद ने वृद्ध महिला की जान बचाने के लिए उन्हें अपनी पीठ पर उठा लिया. पहाड़ी इलाकों में यही एक मात्र साधन है जो विषम परिस्थियों में भी काम करता है. जवान प्रमोद की कर्तव्यपरायणता और उसके जज्बे  को सलाम.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news