रुद्रप्रयाग : कभी कभी कुछ ऐसे दृश्य सामने आ जाते हैं, जिसे देखकर हम कह उठते हैं वाह…जज्बे को सलाम करने का मन करता है. ऐसा ही एक वाकया आज केदारनाथ धाम में देखने के लिए मिला . यहां बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए एक बुजुर्ग महिला किसी तरह वहां तक पहुंच गई लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनकी तबियत खराब हो गई. बारिश और बर्फबारी के कारण महिला बेहोश होकर गिर पड़ी.उनकी हालत खराब होता देख पुलिस के जवान ने बुजुर्ग महिला को अपनी पीठ पर बिठाया,कई किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल तक पहुंचाया और उनकी जान बचा ली .बुजुर्ग महिला का इलाज रुद्रप्रयाग के अस्पताल में चल रहा है. ये वीडियो रुद्र प्रयाग पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर शेयर किया है.
श्री केदारनाथ धाम दर्शन करने आयी वृद्ध माता जी मौसम परिवर्तन के कारण अत्यधिक ठंड से बेहोश हो गयी। धाम में ड्यूटी पर मौजूद HG जवान प्रमोद ने बारिश और बर्फबारी के बीच माता जी को अपनी पीठ पर उठकार अस्पताल पहुंचाया। माता जी का उपचार चल रहा है।
बहुत शाबाशी, प्रमोद! 👏#RealHero… pic.twitter.com/sQmP6nAYEH
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) June 1, 2023
रुद्र प्रयाग पुलिस ने बताया कि जवान प्रमोद केदारनाथ धाम में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. अचानक वृद्ध महिला के बेहोश होकर गिर जाने के बाद उन्होंने उन्हें अपनी पीठ पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया.
दरअसल केदारनाथ यात्रा बेहद कठिन है. पहाड़ी इलाके में बारिश और बर्फबारी के बाद पूरे इलाके में फिसलन हो जाती है . ऐसे में घोड़े, खच्चरों और पालकी पर भी यातायात बेहद मुश्किल हो जाता है. विषम हालात को देखते हुए जवान प्रमोद ने वृद्ध महिला की जान बचाने के लिए उन्हें अपनी पीठ पर उठा लिया. पहाड़ी इलाकों में यही एक मात्र साधन है जो विषम परिस्थियों में भी काम करता है. जवान प्रमोद की कर्तव्यपरायणता और उसके जज्बे को सलाम.