Salman Khan Valentines day : 14 फरवरी किसी ने अपने प्रेमी प्रेमिका के साथ , तो किसी ने दोस्तों के साथ वैलेंनटाइन डे मनाया लेकिन बॉलिवुड के भाईजान यानी सलमान खान के वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने का तरीका जरा खास रहा. अगर आप सोच रहे हैं कि सलमान खान को कोई नई गर्लफ्रेंड मिल गई है तो जरा ठहर जाइये क्योंकि सलमान खान ने जिनके साथ अपना वेलेटाइन डे सेलिब्रेट किया वो कोई और नहीं बल्कि ये हैं.
Salman Khan Valentines day
Salman Khan Valentines day :पोस्ट किया मजेदार कैप्शन के साथ तस्वीर
सलमान खान ने वेलेंटाइन डे के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये तस्वीर पोस्ट किया है. इस पोस्ट ने सलमान खान के फैंस का दिल खुश कर दिया है. इस फोटो सलमान अपने पूरे परिवार के सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो को सलमान ने पोस्ट भी मजेदार कैप्शन के साथ किया है. सलमान खान ने लिखा है – ‘अग्निहोत्रियन्स, शर्मानियन्स और खानेनियन्स आप सभी को पारिवारिक दिवस की शुभकामनाएं देते हैं.’
वेलेंटाइन डे को सलमान खान ने अपने प्यार के साथ ही सेलिब्रेट किया लेकिन यहां उनका प्यार कोई और नहीं बल्कि उनकी अपनी प्यारी फैमिली है.तस्वीर में पिता सलीम खान मां सलमा खान और हेलन के साथ साथ बहन अलवीरा , भाई सुहैल खान और परिवार को लोग बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं.
सलमान खान के फैंस को उनका ये अंदाज इतना अच्छा लगा कि लोग जमकर तारीफें कर रहे हैं. किसी ने लिखा ‘परफेक्ट फैमिली तो किसा ने कहा – हम साथ साथ हैं. एक फैन तो इस फोटो को देखर इतना भावुक हो गया कि उसने लिखा – इसे कहते हैं हीरो. फोटो देख फैन्स इतने खुश हो गये कि लगे हाथ सलमान खान से उनकी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ का अपडेट भी मांगते नजर आये.
सलमान खान ने फिलहाल फिल्म सिकंदर को लेकर कोई नया अपडेट नहीं दिया है लेकिन हम आपको बता देते हैं कि फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसमें लीड रोल में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना हैं.