Tuesday, March 11, 2025

सलमान खान ने पठानी लुक में रश्मिका संग इश्क लड़ाते दिखे, ‘सिकंदर’ का गाना ‘जोहरा-जबीं’ हुआ रिलीज

मनोरंजन डेस्क,5 मार्च ।  बॉलीवुड के दबंग सलमान खान Salman Khan  इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें वो साउथ स्टार रश्मिका मंदान के साथ नजर आने वाले हैं. दोनों की ये फिल्म ईद पर रिलीज होगी. वहीं आज मंगलवार को फिल्म का पहला गाना ‘जोहरा जबीं’ रिलीज किया गया है. जो काफी चर्चा में बना हुआ है.

Salman Khan-रश्मिका का ‘जोहरा जबीं’ हुआ रिलीज

‘सिकंदर’ फिल्म का गाना ‘जोहरा जबीं’ सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. गाने में एक्टर पठानी लुक में काफी डैशिंग लग रहे हैं. वहीं रश्मिका भी ब्लैक आउटफिट में कहर ढहाती नजर आई. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने स्क्रीन पर आग लगा दी है. हर कोई इनकी जोड़ी पर प्यार बरसाता नजर आ रहा है. गाने को कुछ ही देर में लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट मिल चुके हैं.

सलमान खान ने इस गाने को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘जोहरा जबीं आउट नाऊ..’ रश्मिका और सलमान खान के इस गाने को नकाश अजीज और देव नेगी ने अपनी आवाज दी है. वहीं गाने का रैप मेलो डी ने लिखा और गाया है. गाने को प्रीतम ने अपने म्यूजिक से सजाया है. बता दें कि पहली बार सलमान और रश्मिका एकसाथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.

टीजर को भी मिला था खूब प्यार
वहीं इससे पहले ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज किया गया था. जिसमें सलमान खान एक्शन अवतार में नजर आए थे. इसे भी दर्शकों ने खासा पसंद किया था. बता दें कि सलमान खान और रश्मिका की फिल्म ‘सिकंदर’ इसी साल यानि ईद 2025 पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में दोनों के अलावा सत्यराज भी अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म को एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले सलमान खान फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे.इससे पहले सलमान खान फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news