Friday, November 22, 2024

VHP Shobha Yatra: नूंह में कड़े पुलिस बंदोबस्त, नाराज़ अयोध्या के संत परमहंस महाराज अनशन पर बैठे

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के ‘यात्रा’ आह्वान के मद्देनजर नूंह में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई. नूंह जाने आए अयोध्या से आए संत जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने सोहना टोल प्लाजा पर रोक दिया. रोके जाने से नाराज परमहंस महाराज ने कहा कि, “ मैं अयोध्या से यहां आया हूं…प्रशासन ने हमें यहां रोक दिया है, वे हमें ना तो आगे बढ़ने दे रहे हैं और ना ही हमें वापस जाने दे रहे हैं इसलिए मैं आमरण अनशन कर रहा हूं. अगर वे (प्रशासन) मुझे कहीं और शिफ्ट कर देंगे तो मैं वहां भी आमरण अनशन करूंगा.”


नूंह में किसी भी सामूहिक आंदोलन की अनुमति नहीं- पुलिस

इस बीच हरियाणा की एडीजी(कानून एवं व्यवस्था) ममता सिंह ने नूंह में वीएचपी यात्रा पर कहा कि, “हमने किसी भी प्रकार की यात्रा या समूह आंदोलन करने की अनुमति नहीं दी है…इंटरनेट सेवा निलंबित है…जांच चल रही है, 250 से अधिक आरोपियों की पहचान की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है. चार एसआईटी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है…जो भी सोशल मीडिया के जरिए भड़काने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके अकाउंट (सोशल मीडिया) ब्लॉक कर दिए जाएंगे.”


लोगों से शांति बनाए रखने की अपील- आईजी, साउथ रेंज

वहीं नूंह में VHP की यात्रा पर आईजी, साउथ रेंज, राजेंद्र, ने कहा कि, “प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई है. कानून एवं व्यवस्था के लिए इलाके में बल की तैनाती की गई है. इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है…मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे आपसी समझ से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें.”


नूंह में बाहरी लोगों के जाने पर रोक

पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) के यात्रा के आह्वान के मद्देनजर गुरुग्राम से लेकर हरियाणा के नुंह से लगे सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की है. पुलिस ने साफ कहा है कि ‘यात्रा’ निकालने की इजाजत नहीं दी गई है. केवल नूंह के स्थानीय लोगों को ही जिले में प्रवेश की अनुमति है.
इसके अलावा नूंह-गुरुग्राम सीमा पर संदिग्ध लोगों के चेकिंग भी कि जा रही है. जिन लोगों का पास नूंह की ID है सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Shahrukh khan के मन्नत के बाहर प्रदर्शनकारियों का घेरा, जानिए क्या है पूरा मामला?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news