वसीम रिजवी उर्फ जीतेंद्र त्यागी के इस्लाम छोड़कर हिंदु घर्म अपनाने के बाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक युवक आफताब राणा ने अपना धर्म बदल कर स्वच्छा से हिंदु धर्म अपना लिया है और अपना नाम बदल कर मोहित राणा कर लिया है. युवक का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से इसे स्वीकार किया है. हिंदु धर्म उसे अच्छा लगा इसलिए 12 मार्च 2022 में इस्लाम छोड़कर हिंदु धर्म स्वीकार किया है, लेकिन उसका इस्लाम छोड़ना और हिंदु धर्म अपनाना उसके परिजनों को रास नहीं आ रहा है.आफताब से मोहित राणा बने युवक ने सोमवार को अपे परिजनों से अपनी जान बचाने की गुहार सहारनपुर के सीनियर पुलिस अधीक्षक के पास लगाई. उसने पुलिस अधीक्षक को बताया कि जब से उसने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदु धर्म अपनाया है उसे सर तन से जुदा करने की धमकियां मिल रही है. लोग उसे गलाकाट कर जान से मारने की धमकी दे रहे है.
मामला संगीन होने के कारण पुलिस भी इस मामले को लेकर सतर्क है औऱ युवक को पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिया है.