Thursday, February 6, 2025

Sachin Tendulkar : वानखेड़े स्टेडियम में जल्द ही लगेगी सचिन तेंदुलकर की आदमकद प्रतिमा

क्रिकेट से संन्यास लेने के दस साल बाद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की एक आदमकद प्रतिमा मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम के अंदर लगाई जाने वाली है. आपको याद होगा वानखेड़े में ही सचिन तेंदुलकर ने अपना अंतिम मैच खेला था.

कब लगाई जाएगी सचिन की प्रतिमा

वानखेड़े के अधिकारियों को उम्मीद है कि सचिन की प्रतिमा का अनावरण या तो इस साल सचिन (Sachin Tendulkar) के 50वें जन्मदिन यानी 23 अप्रैल को किया जाएगा क्या फिर इस साल के अंत में होने वाले 50 ओवर्स के विश्व कप के दौरान.
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष अमोल काले ने बताया कि, “वानखेड़े स्टेडियम में यह पहली प्रतिमा होगी, हम अभी ये तय करेंगे कि इसे कहां लगाया जाएगा.”
उन्होंने कहा, ‘वह (तेंदुलकर) भारत रत्न हैं और हर कोई जानता है कि उन्होंने क्रिकेट के लिए क्या किया है. जैसे ही वह 50 वर्ष के होगा, यह उनके लिए एमसीए की ओर से एक छोटा सा तोहफा होगा. मैंने उनसे तीन हफ्ते पहले बात की थी और उनकी सहमति मिल गई थी.’

यही से मेरा करियर शुरू हुआ था-सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपनी प्रतिमा लगाए जाने पर क्रिकेट के गोड (God) कहें जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि वो इससे बहुत खुश है. सचिन ने कहा, “मुझे बहुत खुशी हो रही है, यही से मेरा करियर शुरू हुआ था. ये मेरे लिए बहुत खास जगह है इस जगह से मेरी बहुत ही खास चीजें जोड़ी हुई हैं. इस जगह पर मेरी प्रतिमा बनेगी ये मेरी लिए बहुत बड़ी बात है.”

आपको बता दें तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम पर वानखेड़े में एक स्टैंड पहले से है. पिछले साल, एमसीए ने भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के नाम पर एक कॉर्पोरेट बॉक्स और बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर के नाम पर एक स्टैंड का नाम रख उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें-Rishabh Pant: ऋषभ पंत को लेकर आई बुरी खबर, जानिए कबतक मैदान पर लौटे पाएंगे ऋषभ पंत

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news