Friday, February 7, 2025

सचिन पायलट का अशोक गहलोत पर तंज, कहा पीएम ने तो गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ की थी

कांग्रेस नेता सचिन पायलट राजस्थान के सीएम गहलोत पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते. सचिन पायलट ने मंगलवार को पीएम मोदी के सीएम अशोक गहलोत की तारीफ करने पर कहा कि ये बड़ा दिलचस्प घटनाक्रम कहा जा सकता है, क्योंकि पीएम मोदी ने इसी तरह गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ की थी. लेकिन उसके बाद क्या हुआ सब जानते हैं.

मंगलवार को पीएम ने की थी सीएम अशोक गहलोत की तारीफ
राजस्थान के बांसवाड़ा में मानगढ़ गौरव गाथा कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम अशोक गहलोत की तारीफ की थी.पीएम ने कहा था, “अशोक गहलोत जी और मैंने मुख्यमंत्री के रूप में साथ काम किया था. वह हमारे बहुत से मुख्यमंत्रियों में सबसे वरिष्ठ थे, आज भी यहां मंच पर बैठे सभी मुख्यमंत्रियों में से अशोक जी सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्री में से एक हैं”

इसके जवाब में जब सीएम अशोक गेहलोत बोलने उठे तो उन्होंने भी पीएम की तारीफ की लेकिन साथ ही इस बात का ध्यान भी रखा की उनकी तारीफ का कोई ग़लत मतलब न निकाल लिया जाए. अशोक गहलोत ने कहा, “प्रधानमंत्री दुनिया के कई देश में जाते है तो बेहद सम्मान मिलता है और सम्मान क्यों मिलता है? क्योंकि नरेंद्र मोदी जी उस देश के प्रधानमंत्री है जो गांधी का देश है, जहां लोकतंत्र की जड़े मज़बूत है”

राजस्थान कांग्रेस में चल रही है खींच तान
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के साथ शुरु हुई राजस्थान में अशोक गहलोक गुट और सचिन पायलट गुट की लड़ाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है. मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद ऐसा लगा था कि अशोक गहलोत को माफी मिल गई है. लेकिन बुधवार को फिर सचिन पायलय ने मीडिया में बयान दिया की राजस्थान में जो अनुशासनहीनता हुई थी उस मामले में कार्रवाई होगी. कोई भी व्यक्ति कितना ही बड़ा हो कानून और नियम सभी पर लागू होते हैं. सचिन पायलट ने कहा, “25 सितंबर को CLP की बैठक थी जो नहीं हो पाई थी जिसके लिए CM ने माफी भी मांगी थी, AICC ने इसे अनुशासनहीनता का मामला माना और 3 लोगों को नोटिस दिया. कांग्रेस पुरानी व अनुशासित पार्टी है. कोई भी व्यक्ति कितना ही बड़ा हो कानून और नियम सभी पर लागू होते हैं.


राजस्थान विधानसभा चुनाव पास है ऐसे में सचिन पायलट के तेवर देख ऐसा लगता है कि वह भले ही चुनाव से पहले गहलोत की सत्ता न छीने, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव बना के विधानसभा चुनाव में खुद को पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रुप में पेश करना का दबाव जरूर बना रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news