कांग्रेस नेता सचिन पायलट राजस्थान के सीएम गहलोत पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते. सचिन पायलट ने मंगलवार को पीएम मोदी के सीएम अशोक गहलोत की तारीफ करने पर कहा कि ये बड़ा दिलचस्प घटनाक्रम कहा जा सकता है, क्योंकि पीएम मोदी ने इसी तरह गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ की थी. लेकिन उसके बाद क्या हुआ सब जानते हैं.
मंगलवार को पीएम ने की थी सीएम अशोक गहलोत की तारीफ
राजस्थान के बांसवाड़ा में मानगढ़ गौरव गाथा कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम अशोक गहलोत की तारीफ की थी.पीएम ने कहा था, “अशोक गहलोत जी और मैंने मुख्यमंत्री के रूप में साथ काम किया था. वह हमारे बहुत से मुख्यमंत्रियों में सबसे वरिष्ठ थे, आज भी यहां मंच पर बैठे सभी मुख्यमंत्रियों में से अशोक जी सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्री में से एक हैं”
अशोक गहलोत जी और मैंने मुख्यमंत्री के रूप में साथ काम किया था। वह हमारे बहुत से मुख्यमंत्रियों में सबसे वरिष्ठ थे, आज भी यहां मंच पर बैठे सभी मुख्यमंत्रियों में से अशोक जी सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्री में से एक हैं: मानगढ़ की गौरव गाथा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,बांसवाड़ा pic.twitter.com/uT11yzA3WI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2022
इसके जवाब में जब सीएम अशोक गेहलोत बोलने उठे तो उन्होंने भी पीएम की तारीफ की लेकिन साथ ही इस बात का ध्यान भी रखा की उनकी तारीफ का कोई ग़लत मतलब न निकाल लिया जाए. अशोक गहलोत ने कहा, “प्रधानमंत्री दुनिया के कई देश में जाते है तो बेहद सम्मान मिलता है और सम्मान क्यों मिलता है? क्योंकि नरेंद्र मोदी जी उस देश के प्रधानमंत्री है जो गांधी का देश है, जहां लोकतंत्र की जड़े मज़बूत है”
प्रधानमंत्री दुनिया के कई देश में जाते है तो बेहद सम्मान मिलता है और सम्मान क्यों मिलता है? क्योंकि नरेंद्र मोदी जी उस देश के प्रधानमंत्री है जो गांधी का देश है, जहां लोकतंत्र की जड़े मज़बूत है: मानगढ़ की गौरव गाथा कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बांसवाड़ा pic.twitter.com/s1iNkBwPFC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2022
राजस्थान कांग्रेस में चल रही है खींच तान
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के साथ शुरु हुई राजस्थान में अशोक गहलोक गुट और सचिन पायलट गुट की लड़ाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है. मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद ऐसा लगा था कि अशोक गहलोत को माफी मिल गई है. लेकिन बुधवार को फिर सचिन पायलय ने मीडिया में बयान दिया की राजस्थान में जो अनुशासनहीनता हुई थी उस मामले में कार्रवाई होगी. कोई भी व्यक्ति कितना ही बड़ा हो कानून और नियम सभी पर लागू होते हैं. सचिन पायलट ने कहा, “25 सितंबर को CLP की बैठक थी जो नहीं हो पाई थी जिसके लिए CM ने माफी भी मांगी थी, AICC ने इसे अनुशासनहीनता का मामला माना और 3 लोगों को नोटिस दिया. कांग्रेस पुरानी व अनुशासित पार्टी है. कोई भी व्यक्ति कितना ही बड़ा हो कानून और नियम सभी पर लागू होते हैं.
#WATCH 25 सितंबर को CLP की बैठक थी जो नहीं हो पाई थी जिसके लिए CM ने माफी भी मांगी थी, AICC ने इसे अनुशासनहीनता का मामला माना और 3 लोगों को नोटिस दिया।कांग्रेस पुरानी व अनुशासित पार्टी है।कोई भी व्यक्ति कितना ही बड़ा हो कानून और नियम सभी पर लागू होते हैं: कांग्रेस MLA सचिन पायलट pic.twitter.com/zHJqPxB6Yq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2022
राजस्थान विधानसभा चुनाव पास है ऐसे में सचिन पायलट के तेवर देख ऐसा लगता है कि वह भले ही चुनाव से पहले गहलोत की सत्ता न छीने, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव बना के विधानसभा चुनाव में खुद को पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रुप में पेश करना का दबाव जरूर बना रहे हैं.