S JAISHANKAR : भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर ने 29 नवंबर को सैन्य कमांडर कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण बयान दिया. विदेश मंत्री ने देश के सैन्य नेतृत्व से कहा कि तेजी से उभरते भूमंडलीय खतरों को देखते हुए हमें किसी आपात मौकों के लिए तैयार रहना चाहिये.
#WATCH | The Army Commanders’ Conference concluded its second phase today, with Indian Army leaders discussing critical security and strategic issues.
Held over October 28-29, the conference centered on India’s evolving defense needs, border security, and enhancing military… pic.twitter.com/7l2tpBNXdo
— PB-SHABD (@PBSHABD) October 29, 2024
S JAISHANKAR : समग्र दृष्टिकोण के साथ चौकन्ना रहने की जरुरत
विदेश मंत्री ने सैन्य नेतृत्व से कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावी ढंग से मजबूत रखने के लिए सरकार के सभी तंत्रों को अधिक चौकन्ना और समग्र दृष्टिकोण रखने के साथ-साथ एक मिलकर काम करने की जरुरत है. एस जयशंकर ने सैन्य कमांडर सम्मेलन-2024 के दूसरे चरण के समापन दिवस के मौेके पर अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने सीमा से लगे इलाकों को लेकर भीतरी सुरक्षा को प्रभावित करने वाले सभी महत्वपूर्ण समारिक मुद्दों पर पर विचार-विमर्श किया है.
महत्वपूर्ण समय पर आया विदेश मंत्री का बयान
दरसअल विदेश मंत्री एस जंयशंकर का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत और चीन के बीच सीमा पर पेट्रोलिंग को लेकर समझौता हुआ है और इसके तहत दोनों तरफ की सेनाएं वास्तविक नियंत्रण रेखा से पीछे हट रही है.यहां पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच गतिरोध वाले दो प्वाइंट डेमचोक और डेपसांग से भारत की तऱफ से सैनिकों की वापसी अंतिम चरण में है. विदेश मंत्री के वक्तत्व के दौरान सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद थे.
इस कार्यक्रम के बाद विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा जिसमें उन्होंने दिल्ली में सैन्य कमांडर सम्मेलन के संबंध में लिखा कि “उस कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें खुशी हुई. आगे लिखा कि मौजूदा भू-राजनीतिक जटिलताओं, चुनौतियों, संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा की राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावी ढंग से मजबूत करने के लिए सरकार के सभी तंत्रों के अधिक समग्र दृष्टिकोण के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया.”
Delighted to interact with senior Singaporean officials visiting India for an Executive Leadership Programme.
Spoke about rapid transformations underway in India, and opportunities for greater 🇮🇳 🇸🇬 collaboration in connectivity, clean energy, technology, innovation and human… pic.twitter.com/UV8JJjvAsr
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 29, 2024
विदेश मंत्री के ट्वीट के बाद रक्षा मंत्रालय ने भी एक बयान जारी किया जिसमें कहा कि सैन्य सम्मेलन में तत्काल एक्शन और अनुकूलनशीलता के प्रति भारतीय सेना की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई, क्योंकि वरिष्ठ नेतृत्व ने मौजूदा परिवर्तनकारी पहलों में तेजी लाने” और विभिन्न राष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय रूप से योगदान देने का संकल्प लिया.