Sunday, December 29, 2024

अजरबैजान प्लेन क्रैश के लिए राष्ट्रपति पुतिन ने मांगी मांफी, प्लेनक्रैश में गई थी 38 लोगों की जान

Azerbaijan Airlines Plane Crash :  25 दिसंबर को अजरबैजान एयरलाइंस की कजाकिस्तान में हुए विमान दुर्घटना को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से मांफी मांगी है. रूसी राष्ट्रपति ने  पीडितों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है. हालांकि अपने संदेश में पुतिन ने दुर्घटना की कोई जिम्मेदारी नहीं ली है. उन्होंने कहा कि इस दिन  यूक्रेन की तरफ से कई हमले किये जा रहे थे.

Azerbaijan Airlines Plane Crash पर क्रेमलिन ने दी जानकारी 

ये खबर समाचार एजेंसी ANI के हवाले से सामने आई है. समचार एजेंसी एएनआई ने रुस के आधिकारिक श्रोत क्रैमलिन के हवाले से जानकरी देते हुए बताया है कि राष्ट्रपति पुतिन ने इस हमले के बारे में अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से फोन पर बात की और अपना पक्ष रखा. दरअसल ये जानकारी इसलिए भी महत्वपूर्ण है,क्योंकि  इस भीषण दुर्घटना को लेकर ये आधिकारिक बयान दिया गया था कि दुर्घटना पक्षी के टकराने के कारण हुई थी, लेकिन अंतराष्ट्रीय समाचार एजेंसीज की तरफ से ये पहले दिन से कहा जा रहा था कि ये विमान गिरा नहीं , गिराया गया था. वहांकि अब तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

अजरबैजान एयरलाइन का विमान कजाकिस्तान में हुआ था क्रैश 

गौरतलब है कि 25 दिसंबर को  अजरबैजान एयरलाइन का एक यात्री विमान बाकू से रूस के कजाकिस्तान जा रहा था. विमान का अक्ताउ में लैंडिंग करने के समय क्रैश हो गया . इ हादसे में  38 लोगों की जान चली गई . विमान में 62 लोग सवार थे. समाचार एजेंसी एएनआई ने समाचार एजेंसी यूरो को क्रेमलिन सूत्रों से मिली जानकारी के हवाले से बताया है कि पुतिन ने क्रिसमस वाले दिन हुए घातक विमान हादसे को लेकर अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से फोन पर बात की और उनसे माफ़ी मांगी है.

रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने व्यक्त की संवेदना

रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ फोन पर बातचीत करते हुए दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. बातचीत के दौरान रुसी राष्ट्रपति ने  राष्ट्रपति अलीयेव को  बताया कि विमान बार बार  चेचन्या की राजधानी ग्रोज़्नी में हवाई अड्डे पर उतरने का बार-बार प्रयास कर रहा था.

यूक्रेन कर रहा था हमले – पुतिन

राष्ट्रपति पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति से  बात करते हुए कहा कि  उस दिन यूक्रेन की तऱफ से लगातार हमले हो रहे थे. रुस के अलग अलग शहरों   ग्रोज़्नी, मोजदोक और व्लादिकाव्काज पर यूक्रेनी लड़ाकू ड्रोन हमले कर रहे थे और रूस के वायु रक्षा प्रणालियों को विफल कर दिया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news