भारतीय रुपया लगातार गोते लगा रहा है. आज एक बार फिर से रिकार्ड न्यनतम स्तर पर पहुंच गया है. आज सुबह अमेरीकी डालर के मुकाबले रुपया 82.20 $ पर पहुंच गया . रुपये की कीमत एक डालर के मुकाबले 82.20 रुपया हुआ. आज बाजार रुपये के निम्नतम स्तर पर पहुचने के साथ खुला.