Tuesday, January 21, 2025

12 अभ्यर्थियों की मौत के बाद सोरेन सरकार का बड़ा फैसला,फिजिकल के नियमों में किया बदलाव

Jharkhand Constable Recruitment : झारखंड में चल रहे आबकारी कांस्टेबल भर्ती के बीच फिजिकल टेस्ट देते हुए 12 कैंडिडेट्स की मौत के बाद झारखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सबस पहले सीएम हेमंत सोरेन ने तीन दिन के लिए परीक्षा को स्थगित करने के आदेश दिये हैं, साथ ही राज्य सरकार ने फिजिकल परीक्षा के नियमों में बदलने करने के निर्देश दिये हैं.

Jharkhand Constable Recruitment : दौड़ के नियमों में बदलाव

वर्तमान समय में नियम के मुताबिक एक अभ्यर्थी को एक घंटा यानी 60 मिनट में 10 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है.इसकी जगह पर अब नये नियम के मुताबिक 5 से 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ या 25 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ की प्रणाली शुरू करेगा. नियमों में ये बदलाव आने वाले भर्ती परीक्षाओं में देखने के लिए मिलैंगे.

गौरतलब बात ये है कि इस समय चल रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 80 प्रतिशत परीक्षा हो चुकी है, लेकिन 20 प्रतिशत उम्मीदवारों की परीक्षा बाकी है. इसलिए बचे हुए 20 प्रतिशत की परीक्षा भी पुराने नियम के मुताबिक ही होगी. आपको बता दें कि इंडियन आर्मी में होने  वाली भर्ती परीक्षा में पुरुषों के लिए 1.6 किलमीटर की रेस के लिए 5.45 मिनट निर्धारित है, वहीं महिलाओं को ये दूरी तय करने के लिए 7.30 मिनट का वक्त मिलता है.

सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के नियम

वहीं केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्स में होने वाली भर्ती परीक्षा में 5 किलोमीटर दौड़ने के लिए 24 मिनट का समय निर्धारित है और महिला कैडिडेट्स को इसके लिए 8.30 मिनट में का समय निर्धारित है . झारखंड पुलिस ने इंडियान आर्मी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के नियमों के आधार  पर ही अपने यहां पुलिस भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं के लिए पैरामीटर तय किये हैं.

झारखंड में अब तक टेस्ट के दौरान 12 उम्मीदवारों की मौत

प्रदेश मे चल रही आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट के दौरान अब तक12 उम्मीदवार अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले महीने 22 अगस्त को रांची, हजारीबाग, गिरिडीह, पलामू,साहेबगंज और पूर्वी सिंहभूम जिलों में 7 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. आरोप लगे की अत्यधिक गर्मी और अव्यवस्था के कारण अभ्यर्थियों को जान गंवानी पड़ी. परीक्षा के दौरान पलामू में 4, गिरिडीह और हजारीबाग में 2-2, रांची के जगुआर केंद्र, पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी और साहेबगंज जिले के केंद्रों पर 1-1 अभ्यर्थी की मौत हो गई.

पुलिस महानिरीक्षक अमोल वी. होमकर के मुताबिक अभ्यर्थियों की मौत को लेकर अप्राकृतिक मौत के मामले दर्ज किये गए हैं और कारणों की जांच जारी है. 30 अगस्त तक कुल एक लाख सत्ताइस हजार सात सौ बहत्तर (1,27,772) अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 78,023 कैडिडेट्स  पास हुए. पुलिस महानिरीक्षक का कहना है कि सभी केन्द्रों पर मेडिकल स्टॉफ,  मेडिसीन , एम्बुलेंस और पेयजल समेत पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news