Rukus in Parliament: गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ आरोपों को खारिज कर दिया. बीजेपी ने राहुल गांधी पर संसद के बाहर दो भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को धक्का देने का आरोप है.
अमित शाह को बचाने के लिए ये साजिश हुई है…-प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “राहुल गांधी बीआर अंबेडकर की फोटो लेकर शांति पूर्वक जय भीम के नारे को बोलते हुए संसद में जा रहे थे. संसद में जाने से किसने रोका? हम इतने दिनों से साइड में प्रदर्शन कर रहे हैं. जो भी आ रहा है जा रहा है उसको पूरा रास्ता है. इन्होंने पहली बार प्रदर्शन किया और सबको रोक दिया धक्का मुक्की और गुंडागर्दी की. अमित शाह को बचाने के लिए ये साजिश हुई है… इनसे हमने पूछा अगर आप अंबेडकर जी को चाहते हैं तो जय भीम बोलें. इनके मुंह से जय भीम का नारा क्यों नहीं निकल सकता?… मैं भाजपा सांसदों को चुनौती देती हूं यहां खड़े होकर जय भीम बोलें.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “राहुल गांधी बीआर अंबेडकर की फोटो लेकर शांति पूर्वक जय भीम के नारे को बोलते हुए संसद में जा रहे थे। संसद में जाने से किसने रोका? हम इतने दिनों से साइड में प्रदर्शन कर रहे हैं। जो भी आ रहा है जा रहा है उसको पूरा रास्ता… pic.twitter.com/XZAZv24M42
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
Rukus in Parliament: खड़गे जी को धक्का दिया गया-प्रियंका गांधी
वायनाड सांसद ने कहा, “अब केवल अमित शाह जी को बचाने के लिए उन्होंने यह साजिश शुरू कर दी है कि भैया (राहुल गांधी) ने किसी को धक्का दिया. मेरी आंखों के सामने खड़गे जी को धक्का दिया गया और वह जमीन पर गिर गए. उसके बाद एक सीपीएम सांसद को धक्का दिया गया और वह खड़गे जी पर गिर गया… यह सब एक साजिश है… उनकी (भाजपा) असली भावना आज देखी गई… मैं भाजपा सांसदों को ‘जय भीम’ का नारा लगाने की चुनौती देता हूं.”
2 भाजपा सांसद घायल, फिलहाल आईसीयू में
बी.आर. अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर राजनीतिक टकराव तब और बढ़ गया जब सत्तारूढ़ पार्टी ने राहुल गांधी पर भाजपा सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का देकर घायल करने का आरोप लगाया.
ओडिशा के बालासोर से भाजपा सदस्य सारंगी के माथे के बाएं कनपटी पर चोट आई है. तो भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल हो गए और उन्हें भी आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने बचाव में कहा कि वे संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी प्रवेश द्वार के पास प्रदर्शन कर रहे भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया और धमकाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी धक्का दिया गया.
ये भी पढ़ें-Ambedkar row: 2 सांसदों के घायल होने के बाद भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ…