राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की हर साल होने वाली अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक इस साल 16 से 19 अक्टूबर तक प्रयागराज में होगी. बैठक में अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल के सभी 45 प्रांतों के प्रांत संघचालक,कार्यवाह तथा प्रचारक मौजूद रहैंगे .इस बैठक में संघ के सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत सभी सहसरकार्यवाह एवं अन्य अखिल भारतीय अधिकारियों सहित कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित होंगे
बैठक का एजेंडा
बैठक में इसी मार्च में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में बनी वार्षिक योजना की समीक्षा होगी तथा संघ के कार्य के विस्तार का वृत्तांत भी लिया जायेगा . साथ ही देश में वर्तमान समय चल रहे समसामयिक विषयों पर चर्चा भी होगी. बैठक में संघ के विजयादशमी उत्सव पर सरसंघचालक जी के भाषण में उल्लेखित महत्वपूर्ण विषयों के अनुवर्तन पर भी चर्चा होगी .