Sunday, December 22, 2024

69 National Film Awards में ‘RRR’, Shershaah ,’The Kashmir Files’ और गंगूबाई काठियावाड़ी में से किसने मारी बाजी?

देश के सबसे बड़े फिल्म अवार्ड राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स (national film awards) की घोषणा कर दी गई है. हर साल इस अवॉर्ड फंक्शन में देश के टैलेंटेड फिल्ममेकर्स और उनके काम की तारीफ की जाती है. इस बार का नेशनल अवार्ड इसलिए भी खास रहा क्योंकि कई ऐसी फिल्मों को अवार्ड मिला जो पैन इंडिया लेवल पर ना केवल लोगों का मनोरंजन कर पाई बल्कि देश के विभिन्न अंगों, विभिन्न संस्कृति और कलाकारों को एक दूसरे से जोड़ने का काम भी किया. ‘द कश्मीर फाइल्स’ से लेकर ‘RRR’ और पुष्पा जैसी फिल्मों को दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने केलिए नेशनल फिल्म अवार्ड दिया गया है. तो आइए गुरुवार को घोषित हुए इन अवॉर्ड्स की लिस्ट, एक्टर्स और फिल्मों के बारे में आपको पूरा जानकारी देते हैं.

69वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड्स में किसे क्या मिला?

इन फिल्मों को मिले सबसे ज्यादा अवार्डस

RRR  , बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट कोरियोग्राफर, बेस्ट एक्शन डायरेक्शन, , बेस्ट पॉपुलर फिल्म, बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स ,बेस्ट प्लेबैक सिंगर

सरदार उधम सिंह बेस्ट हिंदी फिल्म, बेस्ट सिनेमटोग्राफी, बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर, बेस्ट प्रोडेक्शन डिजाइनर,बेस्ट ऑडियोग्राफी

गंगूबाई काठियावाड़ी बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट एडिटर, बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट, बेस्ट स्क्रीन प्ले, बेस्ट डायलॉग

 बेस्ट फीचर फिल्म – सरदार उधम, रॉकेट्री-द नांबी इफेक्ट्स

बेस्ट एक्टर (मेल ) — अल्लू अर्जुन (पुष्पा- द राइज)

बेस्ट एक्टर (फीमेल) – आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी), कृति सेनन (मिमी)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – पल्लवी जोशी ( द कश्मीर फाइल्स)

बेस्ट डायरेक्शन – निखिल महाजन मराठी फिल्म गोदावरी

बता दें कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के डायरेक्टोरेट ने इस फिल्म फेस्टिवल के बारे में कहा- नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का उद्देश्य फिल्मों की तकनीक, एस्थेटिक और सोशल रेलेवेंस को प्रोत्साहित करते हैं. इस बार अवॉर्ड्स जीतने की रेस में ‘जय भीम’, कंगना रनौत की ‘थलाइवी’, विक्की कौशल की ‘सरदार उधम’, विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’, साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ और आलिया भट्ट की ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ के साथ RRR के बीच रेस हुई .

आपको बता दें कि  साल 2021 के लिए गुरुवार को 69वें ऱाष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई. कोविड काल होने के वजह से इस साल कम फिल्में बनी. पुरस्कार के लिए  28 भाषाओं की 280 फिल्मों की एंट्री आई थी, जिसमें फीचर फिल्म की कैटेगरी में 31 फिल्म, गैर फीचर फिल्म की कैटेगरी में 24 फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग की कैटेगरी में 3 फिल्मों की एंट्री हुई.

इस साल  बेस्ट एक्चर फीमेल की पुरस्कार दो अभिनेत्रियों को दिया गया . फिल्म गंगूबाई काठियाबाड़ी के लिए आलिया भट्ट और फिल्म मिमी के लिए कृति सेनन को संयुक्त रुप से दिया गया .

प्रादेसिक भाषाओं के लिए फिल्म पुरस्कार

बेस्ट कन्नड फिल्म – 777 चार्ली

बेस्ट बंगाली फिल्म – कालोखो

बेस्ट मैथिली फिल्म – समांतर

बेस्ट मलयालम फिल्म – होम

बेस्ट मराठी फिल्म – एकदा के जाला

बेस्ट नॉन फीचर फिल्म – एक था गांव(गढ़वाली औऱ हिंदी भाषा में)

बेस्ट डायरेक्टर – बकुल मटिययानी ( स्माइल प्लीज)

बेस्ट एनवायरमेंटल फिल्म – मुन्नम ( मलयालम)

बेस्ट फिल्म ऑन सोशल वैल्यू –  मिथु दी (अंग्रेजी)

बेस्ट फिल्म ऑन सोशल वैल्यू – वन टी थ्री (मराठी , हिंदी)

बेस्ट फिल्म ऑन सोशल वैल्यू – चंद सांसे (हिंदी)

बेस्ट सिनमेटोग्राफर – पत्तर टी के लिए बिट्टू रावत

बेस्ट इंन्वेस्टिगेटिंग फिल्म – सिरपिगलिंग (तमिल)

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news