Thursday, October 17, 2024

Maha Politics : महाराष्ट्र में रामदास अठावले ने बढ़ाई महायुति की मुश्किल, कैबिनेट में मांगा मंत्रीपद, MLC सदस्य बढ़ाने की भी मांग

मुंबई   महाराष्ट्र के राजनीतिक उठापटक में एक और नाम शामिल हो गया है. इस बार शिंदे सरकार को घेरने के लिए NDA  के घटक RPI नेता राम दास अठावले (Ramdas Athawale) ने सरकार की मुश्किल बढ़ाने वाली मांग रख दी है. इस समय शिंदे मंत्रिमंडल में अजीत पवार और उनके साथ आये मंत्रियों के विभागों का बंटबारा हो नहीं पाया है , इससे पहले अब RPI नेता राम दास अठावले (Ramdas Athawale) ने अपनी पार्टी के लिए  कैबिनेट में मंत्री पद, एक एमएलसी और दो महामंडल देने की मांग रखी है.

रामदास अठावले(Ramdas Athawale) ने लिखी चिट्ठी

रामदास आठवले ने कहा ने अपनी मांग का समर्थन करते हुए कहा कि ‘आज सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में 12 विधान परिषद सदस्यों की नियुक्ति का मार्ग साफ कर दिया है . जो याचिका सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए लंबित थी जिसके कारण से राज्यपाल द्वारा ये नियुक्तियां नहीं की जा सकती थी, आज उस याचिका का सुप्रीम कोर्ट ने निस्तारण कर दिया है . तो अब जल्दी ही महाराष्ट्र की शिंदे फडणवीस और अजीत दादा की सरकार की ओर से 12 विधान परिषद सदस्यों के लिए नाम राज्यपाल को भेजे जाएंगे.  पिछले 1 साल से अधिक समय से महाराष्ट्र में महायुति की सरकार है जिसमें हमें मंत्री पद मिलना अपेक्षित था जो कि नहीं मिला है . केंद्र में हमारा एक भी सांसद ना होते हुए भी नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व वाली सरकार में मैं पिछले 7 साढ़े 7 साल से मंत्री हूं .

रामदास अठावले(Ramdas Athawale) की मांग

आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में जो कैबिनेट का विस्तार होने वाला है उसके लिए हम महायुति के नेताओं से यह मांग करते हैं कि हमें आरपीआई के लिए उसमें मंत्री पद जरूर दिया जाए . इसके साथ ही विधान परिषद के जो 12 मनोनीत सदस्य राज्यपाल के द्वारा नियुक्त होंगे उसमें भी कम से कम एक आरपीआई कार्यकर्ता का नाम हो . ऐसी मांग हम करते हैं.  मैं साल 2012 से शिवसेना भाजपा महायुति के साथ हूं लेकिन इन 11- 12 सालों में कभी भी हमें एमएलसी का पद महायुति की तरफ से नहीं दिया गया है.  मैं उसके पहले जब कांग्रेस और एनसीपी के साथ था उस दौरान मुझे 7 एमएलसी पद दिए गए थे . इसलिए मैं इस बार यह मांग करता हूं कि 12 मनोनीत सदस्यों में से एक सदस्य कम से कम आरपीआई का हो. तो फिलहाल हमारी यह मांग है कि मंत्रिमंडल विस्तार में हमारा एक मंत्री हो, विधान परिषद के मनोनीत 12 सदस्यों में से एक आरपीआई का सदस्य हो और जब सरकार की ओर से अलग-अलग कॉरपोरेशंस (महामंडल) में नियुक्तियां की जाएंगी तब हमें दो महामंडल जरूर दिए जाने चाहिए क्योंकि आरपीआई का महाराष्ट्र के सभी हिस्सों में प्रतिनिधित्व है. गांव गांव में और बाकी इलाकों में हमारे कार्यकर्ता है . मुंबई में भी हमारे आरपीआई के बहुत से कार्यकर्ता है और महायुति का यह सभी प्रतिनिधित्व करते हैं . तो जब पद देने की बात आए तब इन कार्यकर्ताओं का ध्यान अवश्य रखा जाना चाहिए . इसलिए हम आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में एक मंत्री पद एक मनोनीत एमएलसी और दो महामंडल आरपीआई के लिए मांगते हैं.

 पीएम मोदी के पसंदीदा मंत्रियो में एक हैं अठावले (Ramdas Athawale)

रामदास अठावले महाराष्ट्र के दलित समुदाय से आने वाले नेता हैं. इनकी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) से ये इकलौते सांसद हैं, इसके बावजूद मोदी कैबिनेट में इन्हें  कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला हुआ है. मोदी सरकार में दोनों बार रामदास अठावले को मोदी सरकार में बिनेट मंत्री का पद मिला है. मोदी सरकार में अठावले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री हैं. अब देखना होगा कि पीएम मोदी के पसंदीदा मंत्री की मांग को महाराष्ट्र महायुति में किस तरह से सुना जाता है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news