Friday, November 22, 2024

NCP VS NCP : अजित पवार के समर्थन में आये RPI नेता Ram Das Athwale, कहा अजित पवार ने सही फैसला लिया

मुंबई –  महाराष्ट्र में अजित पवार को प्रदेश के एक बड़े नेता का साथ मिला है. RPI के सांसद और एक मात्र नेता राम दास आठवले Ram Das Athwale ने दिल्ली में NCP की होने वाली बैठक से पहले से एक बड़ा बयान दिया है. आठवले Ram Das Athwale ने अजित पवार के कदम का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने सही निर्णय लिया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैं  आज अजित पवार से मिला…उन्होंने सही निर्णय लिया है.’

Ram Das Athwale आए समर्थन में

आठवले ने ये भी कहा कि अजित पवार ने ये फैसला एक दिन में नहीं लिया है बल्कि काफी समय से इस पर विचार चल रहा था. बीजेपी के साथ आने के लिए एनसीपी के भीतर 2-3 बैठकें भी हुई थीं, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला. रामदास आठवले केंद्र की मोदी सरकार में  NDA का हिस्सा हैं. महाराष्ट्र से आने वाली उनकी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया( RPI) के एक मात्र सांसद हैं.

पीएम का सभी को समर्थन

पीएम मोदी नेतृत्व  को लेकर आठवले ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी को साथ लेकर चल रहे हैं’. चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो या दलित, पीएम मोदी को सभी का समर्थन प्राप्त है.

Ram Das Athwale एनडीए का हिस्सा

राम दास आठवले NDA में शामिल नेता हैं जोअक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होने महाराष्ट्र में एनसीपी के अंदर हो रही उठापटक के बीच कहा था कि अगला नंबर बिहार का है, नीतीश कुमार के साथ भी यही होने वाला है. आठवले के इस बयान ने बिहार के राजनाति में खलबली मचा दी थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news