संवाददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास: रोहतास (Rohtas) जिले के नोखा पुलिस गश्ती में चोर अपने मस्ती में. जी हां कुछ ऐसा ही हुआ नोखा में. आक्रोशित व्यव्साईयों ने दुकानें बंद कर प्रदर्शन के साथ नोखा थाना का घेराव किया. व्यव्साईयों के आक्रोश देखकर पुलिस ने थाने का मेन गेट बंद कर दिया. व्यव्साईयों का आरोप है कि आए दिन नोखा में चोरी कि घटना हो रही है लेकिन पुलिस मामले में उद्भेदन बरामदगी या गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है.

ये भी पढ़ें: Kaimur: CNG टेंपू की रफ्तार ने मारी जोरदार टक्कर, व्यक्ति की हुई मौत
Rohtas: पुलिस के कार्यशैली पर उठाया सवाल
जिससे परेशान व्यव्साईयों ने नोखा में दुकानें बंद कर प्रदर्शन करते हुए नोखा थाना का घेराव किया और जमकर नारेबाजी भी की. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से नोखा मुख्य बाजार और उसके आस पास के क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को चोर अंजाम दे रहे हैं. लेकिन उद्भेदन पुलिस ने जांच पड़ताल नहीं कर रही है. जहां वायसायियो का आक्रोश उस समय बढ़ गया जब पिछले रात थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर अज्ञात चोरों ने एक मिठाई की दुकान में लगभग लाखों रुपए के समान की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. जनवरी माह में लगभग आधा दर्जन चोरी कि घटना घटित हो चुकी हैं. जिससे लोग असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. आक्रोशितों ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है.