Monday, December 23, 2024

Rohtas: लाखों की फसल जलकर हुई खाक, बचाने में किसान के भी जले हाथ और पैर

संवाददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास :  बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले के करगहर प्रखंड क्षेत्र के सेंदुआर पँचायत अन्तर्गत भानपुर गाँव में देर रात्रि असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने से खलिहान में रखे 12 बीघे की धान की फसल समेत 3 बीघे के पुवाल भी जलकर खाक हो गए. वहीं खलिहान में रखे ट्रैक्टर व गेहूं बोने वाले उपकरण भी जल गए. बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार की रात्रि करीब 12 बजे की है.

Rohtas
                             Rohtas

आग लगने से गाँव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं आग बुझाने के क्रम में किसान शम्भू साह के हाथ और पैर भी जल गए है. आग लगने की सूचना के पता लगते ही पहुँची फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया. पीड़ित किसान शम्भू साह घटना स्थल से एक अज्ञात व्यक्ति की टार्च भी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें: Shamli: नगर पालिका की बैठक में जमकर चले लात-घूसे, अखिलेश ने कसा तंज-विकास कार्य हुए नहीं तो समीक्षा बैठक में और क्या होगा

Rohtas: पीड़ित किसान ने क्या कहा

घटना के संदर्भ में पीड़ित किसान शम्भू साह ने बताया कि किसी तरह पेट काटकर मनी मालगुजारी लेकर 12 बिगहे की खेती की थी. जिसमें कुल नौ परिवार का आसरा था. लेकिन आग लगने से काफी आर्थिक व्यवस्था बिगड़ गई है. जिसके कारण परिवार के लिए पेट पालना मुश्किल हो जाएगा. घटना के बाद पीड़ित किसानों ने करगहर थाने में जाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन भी दिया है. मामले की जाँच करने के बाद दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news