संवाददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास : बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले के करगहर प्रखंड क्षेत्र के सेंदुआर पँचायत अन्तर्गत भानपुर गाँव में देर रात्रि असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने से खलिहान में रखे 12 बीघे की धान की फसल समेत 3 बीघे के पुवाल भी जलकर खाक हो गए. वहीं खलिहान में रखे ट्रैक्टर व गेहूं बोने वाले उपकरण भी जल गए. बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार की रात्रि करीब 12 बजे की है.
आग लगने से गाँव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं आग बुझाने के क्रम में किसान शम्भू साह के हाथ और पैर भी जल गए है. आग लगने की सूचना के पता लगते ही पहुँची फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया. पीड़ित किसान शम्भू साह घटना स्थल से एक अज्ञात व्यक्ति की टार्च भी बरामद की गई है.
Rohtas: पीड़ित किसान ने क्या कहा
घटना के संदर्भ में पीड़ित किसान शम्भू साह ने बताया कि किसी तरह पेट काटकर मनी मालगुजारी लेकर 12 बिगहे की खेती की थी. जिसमें कुल नौ परिवार का आसरा था. लेकिन आग लगने से काफी आर्थिक व्यवस्था बिगड़ गई है. जिसके कारण परिवार के लिए पेट पालना मुश्किल हो जाएगा. घटना के बाद पीड़ित किसानों ने करगहर थाने में जाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन भी दिया है. मामले की जाँच करने के बाद दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है.