संवाददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास (Rohtas): बिहार में पीला सोने के नाम से जाने जा रहे हैं बालू का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. समय-समय पर खनन विभाग एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा बालू के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन बालू माफियाओं इस काले खेल को बदस्तूर जारी रखे हुए हैं.
Rohtas: अवैध बालू से लदे दो ट्रक किए जब्त
ताजा मामला रोहतास जिले के नासरीगंज थानाक्षेत्र के नासरीगंज-बिक्रमगंज मुख्य पथ का है. जहाँ नासरीगंज अंचलाधिकारी के द्वारा रविवार की देर रात अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए. अवैध बालू से लदे दो ट्रक को जब्त किया गया. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसके साथ ही अवैध बालू से लदे पकड़े गए ट्रक के मालिकों के खिलाफ कानूनी करवाई की जा रही है.
वही इस मामले में स्थानीय लोगों और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नासरीगंज अंचलाधिकारी के द्वारा रविवार की रात में बालू से लदे चार ट्रकों को जब्त किया गया था. जिसमें से अवैध बालू से लदे दो ट्रकों को जब्त किया गया और ओवरलोडेड बालू से लदे दो ट्रक को छोड़ दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नासरीगंज के सबदला बालू घाट संख्या-07 से ओवरलोडेड बालू से लदे दो ट्रक निकले थे. जिसको सीओ द्वारा पकड़ कर छोड़ दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Jamui: शराबी युवक ने 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने कि कोशिश…
रविवार की रात में अवैध बालू से लदे दो ट्रको को पकड़ा गया
इस मामले में नासरीगंज अंचलाधिकारी से उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि रविवार रात में अवैध बालू लदे दो ट्रकों को पकड़ा गया है और इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया. पकड़े गए अन्य दो बालू से लदे गाड़ियों के बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया. दोबारा उनके सरकारी नंबर पर फोन किया गया. लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया और ना ही इस मामले में आगे कुछ भी बताया.